जयपुर. यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बता दें कि हाईवे पर तेज गति में दौड़ती बसों के कारण घटित होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड गवर्नर नहीं लगे होने पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार हाईवे पर तेज गति में दौड़ती बसों के कारण घटित होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड गवर्नर नहीं लगे होने पर 142 बसों के चालान काटे. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने 261 बसों का औचक निरीक्षण किया और उस दौरान 142 बसों में खामियां पाई गई, जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया.
पढ़ें- भरतपुर : पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, मंगेतर ही निकला भाई का हत्यारा
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि हाईवे पर हो रहे हादसों को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बसों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जो खामियां पाई गई उसके अनुसार चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
राहुल प्रकाश ने बताया कि वहीं इसके साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबी चालकों पर भी नकेल कसी गई और 138 चालकों के वाहन जप्त कर कानूनी कार्रवाई की गई. डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा और औचक निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाएगा.