ETV Bharat / city

डीएलबी का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - जयपुर न्यूज

जयपुर में ACB की टीम ने डीएलबी मुख्यालय में बड़ी कार्रवाई की. ACB ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

additional administrative officer of DLB arrested, jaipur news
जयपुर में एसीबी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 7:10 PM IST

जयपुर. ACB ने जयपुर स्थित डीएलबी मुख्यालय पर छापामार कार्रवाई की. जहां से ACB ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. एकाएक हुए एसीबी के ट्रैप के बाद डीएलबी मुख्यालय में हड़कंप मच गया. फिलहाल, एसीबी की टीम के अधिकारी रिश्वतखोर अधिकारी के दस्तावेज खंगाल रही है.

एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी डीजी बीएल सोनी के मुताबिक मंगलवार को कार्रवाई की गई. जिसमें स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकरण मीणा को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की एसयू प्रथम इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई. जिसमें उसने बताया कि उसके सब फायर ऑफिसर डिप्लोमा की स्वीकृति और छह माह के अर्द्धवेतन चाहने के लिए एनओसी जारी कर अवकाश स्वीकृत करवाने की एवज में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकरण मीणा ने रिश्वत मांगी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक्सइएन समेत 4 लोग गिरफ्तार

एसीबी की एसयू प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह नैन के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद मंगलवार को पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की और रामकरण मीणा को दबोच लिया. एसीबी टीमों ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

जयपुर. ACB ने जयपुर स्थित डीएलबी मुख्यालय पर छापामार कार्रवाई की. जहां से ACB ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. एकाएक हुए एसीबी के ट्रैप के बाद डीएलबी मुख्यालय में हड़कंप मच गया. फिलहाल, एसीबी की टीम के अधिकारी रिश्वतखोर अधिकारी के दस्तावेज खंगाल रही है.

एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी डीजी बीएल सोनी के मुताबिक मंगलवार को कार्रवाई की गई. जिसमें स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकरण मीणा को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की एसयू प्रथम इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई. जिसमें उसने बताया कि उसके सब फायर ऑफिसर डिप्लोमा की स्वीकृति और छह माह के अर्द्धवेतन चाहने के लिए एनओसी जारी कर अवकाश स्वीकृत करवाने की एवज में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकरण मीणा ने रिश्वत मांगी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक्सइएन समेत 4 लोग गिरफ्तार

एसीबी की एसयू प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह नैन के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद मंगलवार को पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की और रामकरण मीणा को दबोच लिया. एसीबी टीमों ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.