ETV Bharat / city

राजस्थान विवि के चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले एबीवीपी कार्यकर्ता

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:34 PM IST

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राजस्थान विवि के चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग की. वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी शुक्रवार से महासत्याग्रह अभियान शुरू करने जा रही है.

ABVP workers meet Governor, Rajasthan University Chief Proctor, jaipur
राजस्थान विवि के चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले एबीवीपी कार्यकर्ता

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बीच तनातनी फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है. आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राजस्थान विवि के चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग की. वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी शुक्रवार से महासत्याग्रह अभियान शुरू करने जा रही है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया गया है. इसमें बताया गया है कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आंदोलन 24 दिन जारी रहा और कार्यकर्ताओं ने 16 दिन तक भूख हड़ताल की. इस बीच 11 कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हुए.

उन्होंने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में बताया कि 16 मार्च को कुलपति से मिलने जा रहे विद्यार्थियों पर विवि प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें 15 विद्यार्थी घायल हुए हैं. इसी दिन विवि की कमेटी ने विद्यार्थियों से वार्ता कर मांगों पर सहमति दी, लेकिन रात को 15 विद्यार्थियों पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. उन्होंने राज्यपाल से विद्यार्थियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने और राजस्थान विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर एचएस पलसानिया को हटाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: RTO में चल रहे वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का पर्दाफाश, दलाल और एलडीसी गिरफ्तार

प्रांत मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि शुक्रवार को सभी पुलिस मुख्यालय पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता धरना देंगे और पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति से मिलने जा रहे विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदेशभर में गांधीवादी तरीके से महासत्याग्रह किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बीच तनातनी फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है. आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राजस्थान विवि के चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग की. वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी शुक्रवार से महासत्याग्रह अभियान शुरू करने जा रही है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया गया है. इसमें बताया गया है कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आंदोलन 24 दिन जारी रहा और कार्यकर्ताओं ने 16 दिन तक भूख हड़ताल की. इस बीच 11 कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हुए.

उन्होंने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में बताया कि 16 मार्च को कुलपति से मिलने जा रहे विद्यार्थियों पर विवि प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें 15 विद्यार्थी घायल हुए हैं. इसी दिन विवि की कमेटी ने विद्यार्थियों से वार्ता कर मांगों पर सहमति दी, लेकिन रात को 15 विद्यार्थियों पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. उन्होंने राज्यपाल से विद्यार्थियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने और राजस्थान विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर एचएस पलसानिया को हटाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: RTO में चल रहे वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का पर्दाफाश, दलाल और एलडीसी गिरफ्तार

प्रांत मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि शुक्रवार को सभी पुलिस मुख्यालय पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता धरना देंगे और पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति से मिलने जा रहे विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदेशभर में गांधीवादी तरीके से महासत्याग्रह किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.