जयपुर. राजस्थान रोडवेज की ओर से अपनी बस केयर डे (ABCD) अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत बॉडी लुक डे, इलेक्ट्रिक डे, सीट डे और सेफ्टी डे को शामिल किया गया है. इस अभियान से खराब बसों की मरम्मत कर आकर्षक बनाकर रोडवेज अपनी तस्वीर बदल रही है.
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक व्यक्तिगत रुचि लेकर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर टेप, फर्स्ट एड बॉक्स, बस की डेंटिंग-पेंटिंग, वाइपर, इंडिकेटर, लाइट, खिड़कियों के लॉक, महिला सीट पर नंबर इन सीटों की साफ-सफाई और उनके रखरखाव पर भी ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है.
प्रत्येक आगार के प्रबंध संचालक को निर्देश देकर पाबंद किया गया है कि, आवश्यक कलपुर्जो की व्यवस्था करें और खराब हालात में खड़ी बसों को तुरंत ठीक करवाकर प्रतिदिन मुख्यालय में रिपोर्ट देवें. रिपोर्ट में बस के नंबर बस की खराबी की जानकारी और बस के पहले और सुधार के बाद की फोटो भेजा जाना अनिवार्य किया गया है.
ये पढ़ें: जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के 48 थाना इलाकों के 218 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू
बता दें कि, एबीसीडी अभियान की घोषणा के तुरंत बाद से ही सभी आगारों के वर्कशॉप में हलचल देखने को मिल रही है. अभियान से संबंधित परिणाम दूसरे दिन से ही देखने को मिले हैं. इस अभियान का प्रभारी कार्यकारी निदेशक रवि सोनी को बनाया गया है. जो कि पहले राजस्थान के सभी वर्कशॉप एवं प्रबंध व मैकेनिकों के लगातार संपर्क में रहकर इस कार्य की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करेंगे. इसकी रिपोर्ट राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक को सौंपी जाएगी.
रोडवेज मुख्यालय में इस अभियान को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने की. बैठक में सीकर जोन की आगारों में एबीसीडी अभियान की वस्तु स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई. चर्चा में सभी कार्यशालाओ के बस बॉडी फिटर, मैकेनिक और पेंटर को प्रशिक्षण देने केंद्रीय भंडार से पर्याप्त स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति प्रतिदिन प्रत्येक बस के सुधार की जानकारी देना और मुख्यालय से मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. राजस्थान रोडवेज की ओर से कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग बसों और बस स्टैंडो को सैनिटाइजेशन के साथ ही स्टाफ को सुरक्षा उपकरण लगातार देते रहने के भी निर्देश दिए गए हैं.