जयपुर. राजधानी में शनिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से संगठन विस्तार, निकाय चुनाव, राष्ट्र निर्माण अभियान समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक बुलाई गई. इस बैठक का मुख्य मुद्दा निकाय चुनाव बताया गया. वहीं राष्ट्र निर्माण अभियान को लेकर भी कई अहम मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चर्चा हुई.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, कि ''मैं बताना चाहूंगा, कि अभी दिल्ली में जो चुनाव हुए हैं और दिल्ली की जनता ने जो आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताया है, उससे पूरे देश में एक नया संदेश गया है''. इस दौरान रामपाल जाट ने कहा, कि उस संदेश के अनुसार आम आदमी पार्टी की तरफ से राष्ट्र निर्माण के लिए एक अभियान भी चलाया जा रहा है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'जैसल मेरा' से भीषण गर्मी में भी सैलानियों को लुभाएगा जैसलमेर, दूर होगा 'सन्नाटा'
इस राष्ट्र निर्माण अभियान के अंतर्गत आम आदमी पार्टी की ओर से पूरे राजस्थान में एक मिस कॉल के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा. जिसमें सभी व्यक्तियों से उस नंबर पर मिस कॉल देने की अपील भी की जाएगी. रामपाल जाट ने कहा, कि उस मिस कॉल से आम आदमी पार्टी को लोग कितना पसंद कर रहे हैं, यह भी नतीजा सामने आ जाएगा.
रामपाल जाट ने कहा, कि लोग अब आम आदमी पार्टी के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी पर विश्वास भी जता रहे हैं. इसलिए प्रदेश की कार्यसमिति की मीटिंग बुलाई गई है.
इसके साथ ही इस मीटिंग में राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे. रविवार की सुबह 10 बजे राष्ट्र निर्माण को आम जनता से जोड़ने के लिए एक अभियान के रूप में शुरुआत भी की जाएगी. जिसमें प्रदेश भर के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बता दें, कि रविवार को सुबह होने वाला यह कार्यक्रम गीता भवन आदर्श नगर में आयोजित किया जा रहा है. इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता बुलाए गए हैं.