ETV Bharat / city

मनमानी फीस वसूली के खिलाफ आप ने खोला मोर्चा, निजी स्कूल के समक्ष किया प्रदर्शन

जयपुर में आम पार्टी की ओर से निजी स्कूलों के जरिए मनमानी फीस वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन पर लगे आरोपों की जांच के लिए सीबीएसई (CBSE) को पत्र लिखा है.

आम आदमी पार्टी, आप का प्रदर्शन, मनमानी फीस वसूली ,Aam Aadmi Party,  AAp protest, arbitrary fee recovery
आप ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 5:36 PM IST

जयपुर. निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. रामबाग ​सर्किल स्थित एक निजी स्कूल में मनमानी फीस वसूली के खिलाफ मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ता और अभिभावक एकजुट हो गए. शिकायत के बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने के लिए सीबीएसई को पत्र लिखा है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के निर्देश पर पार्टी के जयपुर शहर उपाध्यक्ष अर्चित गोयल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता और अभिभावक मंगलवार को शिक्षा संकुल पहुंचे और संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विद्यार्थियों पर अनुचित दबाव बनाने की शिकायत की. अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के लिए दबाव बनाया.

पढ़ें: बस्सी में हिंगोनिया टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का धरना, स्थानीय वाहन टोल फ्री करने की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल प्रशासन की ओर से ऑनलाइन क्लास शुरू करने और स्कूल फी स्ट्रक्चर में की जा रही गड़बड़ी की जानकारी दी. अर्चित गोयल के अनुसार इस संबंध में अभिभावकों ने पहले भी तीन बार शिक्षा विभाग से शिक़ायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज पार्टी के कार्यकर्ता और अभिभावकों के विरोध को देखते हुए सीबीएसई के संभागीय निदेशक को पत्र लिखकर शिकायत की है.

राजस्थान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने स्कूल प्रबंधन को न्यायालय और शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था चालू करने के लिए कहा है. आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में निजी स्कूल फीस वसूली के लिए मनमानी पर उतर आए और अभिभावकों पर दबाव बनाकर अदालत के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि सरकार ने स्कूलों पर मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया तो पार्टी अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करेगी.

जयपुर. निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. रामबाग ​सर्किल स्थित एक निजी स्कूल में मनमानी फीस वसूली के खिलाफ मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ता और अभिभावक एकजुट हो गए. शिकायत के बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने के लिए सीबीएसई को पत्र लिखा है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के निर्देश पर पार्टी के जयपुर शहर उपाध्यक्ष अर्चित गोयल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता और अभिभावक मंगलवार को शिक्षा संकुल पहुंचे और संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विद्यार्थियों पर अनुचित दबाव बनाने की शिकायत की. अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के लिए दबाव बनाया.

पढ़ें: बस्सी में हिंगोनिया टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का धरना, स्थानीय वाहन टोल फ्री करने की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल प्रशासन की ओर से ऑनलाइन क्लास शुरू करने और स्कूल फी स्ट्रक्चर में की जा रही गड़बड़ी की जानकारी दी. अर्चित गोयल के अनुसार इस संबंध में अभिभावकों ने पहले भी तीन बार शिक्षा विभाग से शिक़ायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज पार्टी के कार्यकर्ता और अभिभावकों के विरोध को देखते हुए सीबीएसई के संभागीय निदेशक को पत्र लिखकर शिकायत की है.

राजस्थान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने स्कूल प्रबंधन को न्यायालय और शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था चालू करने के लिए कहा है. आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में निजी स्कूल फीस वसूली के लिए मनमानी पर उतर आए और अभिभावकों पर दबाव बनाकर अदालत के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि सरकार ने स्कूलों पर मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया तो पार्टी अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.