जयपुर. कला संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र द्वारा आर्टिस्ट कोलैबोरेशन सीरीज एपिसोड 2 के तहत लोक अनुरंजन ए वर्चुअल सीरीज ऑफ फोक एंड सूफी परफॉर्मेंस कार्यक्रम की सोमवार से शुरुआत हुई. इस मौके पर दर्शकों ने चकरी लोक नृत्य की प्रस्तुति का आनंद उठाया. वहीं यह कार्यक्रम जेकेके के तमाम सोशल मीडिया पर 3 मार्च तक चलेगा.
इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि जेकेके ने कलाकारों को नवंबर 2020 में वर्चुअल परफॉर्मेंस के लिए अपना प्रस्ताव भेजने के लिए आमंत्रित किया था. इन प्रस्तावों से चयनित प्रस्तुतियों को अलग-अलग एपिसोड में प्रदर्शित किया जा रहा है. प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, लोक प्रदर्शन और फिल्म स्क्रीनिंग शामिल है.
यह भी पढ़ें- डोटासरा का तंज : 'जेपी नड्डा आएं और टुकड़ों में बंटी भाजपा को एक करें...ताकि विपक्ष मजबूत हो...'
वहीं सीरीज की शुरुआत बारां जिले के लोक कलाकार ममता देवी एंड ग्रुप द्वारा चकरी नृत्य के प्रदर्शन के साथ हुई. चकरी राजस्थान का एक महत्वपूर्ण लोक नृत्य है, जो महिलाओं द्वारा किया जाता है. जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह नृत्य मंडली बनाकर घेरे में किया जाता है. यह नृत्य आमतौर पर शादियों और विशेष अवसरों के दौरान किया जाता है. प्रस्तुति के दौरान रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजी महिलाओं की मंडली ने संगीत पर चक्कर में घूमते हुए जोरदार प्रस्तुति दी. नृत्य के दौरान पारंपरिक गीतों के साथ एक पुरुष कलाकार ने ढोलक पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया.