जयपुर. अहमदाबाद से जयपुर आ रही G8-702 गो एयर फ्लाइट फ्लाइट के अंदर शुक्रवार को टेक ऑफ करने से पहले कबूतर घुस गया. जिसके बाद यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया. क्रू मेंबर्स ने कुछ देर बाद यात्रियों को शांत करवाया. वहीं, काफी मशक्कत के बाद कबूतर को फ्लाइट से बाहर निकाला गया.
फ्लाइट के अंदर कबूतर के इधर-उधर उड़ने से यात्रियों और क्रू मेंमबर्स में थोड़ी देर के लिए हलचल मच गई. इस दौरान यह पूरा घटनाक्रम यात्रियों ने अपने फोन में कैद कर लिया और अब ये वीडियो वायरल हो गया है. वहीं, थोड़ी देर बाद फ्लाइट का गेट खोलकर कबूतर को बाहर निकाला गया. फ्लाइट अपने निर्धारित समय 5:45 की बजाय 6:15 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची.
पढ़ें- डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में बम होने की सूचना निकली फर्जी
शुक्रवार को शाम करीब 4:30 बजे फ्लाइट को एप्रिन पर लाया गया, ऐसे में फ्लाइट शाम 4:50 पर टेकऑफ के लिए रनवे पर आने ही वाली थी तभी गेट बंद होने के पहले एक कबूतर अंदर घुस गया. एक यात्री ने जब हैंडबैग रखने के लिए फ्लाइट लगेज का शेल्फ खोला तो उसमें से कबूतर निकला, जिसे देख कर सभी यात्री हैरान हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में क्रू मेंंबर्स ने यात्रियों को शांत करवाया और घटना की जानकारी एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ को दी. जिसके बाद फ्लाइट का गेट खोल कर कबूतर को बाहर निकाला गया.