ETV Bharat / city

जयपुर: चारागाह में आग लगने से मचा हड़कंप, सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख - Jaipur latest news

जयपुर के जमवारामगढ़ में गुरुवार को एक चारागाह में आग लग गई. आग लगने से करीब 30 बीघा भूमि पर वनस्पति और पेड़-पौधे जलकर राख हो गए. दमकल की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

Rajasthan News,  Fire in pasture in Jaipur
चारागाह में आग लगने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके के पालेड़ा गांव की चरागाह में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से करीब 30 बीघा भूमि पर वनस्पति और पेड़-पौधे जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया.

पढ़ें- भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना

घटना की सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रास्ता सही नहीं होने की वजह से दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जेसीबी मशीन बुलाकर रास्ता बनवाकर दमकल को आग तक पहुंचाया गया.

बता दें, आग लगने से चरागाह में वनस्पति और काफी प्रजातियों के पेड़ पौधे भी जल गए. हालांकि आसपास के खेतों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. कुछ किसानों की फसल भी आग की चपेट में आ गई. ग्रामीणों की ओर से भी आग बुझाने में सहयोग किया गया.

जंगल में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव

जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके के निंबी गांव के पास जंगल में पेड़ से युवक का शव झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर जमवारामगढ़ सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मृतक का नाम विनोद बताया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. युवक एक रिसोर्ट में मजदूरी का काम करता था. हालांकि, मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, जमवारामगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके के पालेड़ा गांव की चरागाह में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से करीब 30 बीघा भूमि पर वनस्पति और पेड़-पौधे जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया.

पढ़ें- भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना

घटना की सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रास्ता सही नहीं होने की वजह से दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जेसीबी मशीन बुलाकर रास्ता बनवाकर दमकल को आग तक पहुंचाया गया.

बता दें, आग लगने से चरागाह में वनस्पति और काफी प्रजातियों के पेड़ पौधे भी जल गए. हालांकि आसपास के खेतों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. कुछ किसानों की फसल भी आग की चपेट में आ गई. ग्रामीणों की ओर से भी आग बुझाने में सहयोग किया गया.

जंगल में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव

जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके के निंबी गांव के पास जंगल में पेड़ से युवक का शव झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर जमवारामगढ़ सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मृतक का नाम विनोद बताया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. युवक एक रिसोर्ट में मजदूरी का काम करता था. हालांकि, मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, जमवारामगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.