ETV Bharat / city

जयपुर: खनिज भवन में आग लगने से मचा हड़कंप, कंप्यूटर समेत कई फाइलें जलकर राख - rajasthan latest news

जयपुर के खनिज भवन में सोमवार को आग लग गई. आग की लपटें और धुआं देखकर गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. इसके साथ ही खनिज भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसपर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
खनिज भवन में आग लगने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:24 PM IST

जयपुर. राजधानी के खनिज भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया, आग कमरा नंबर 508 में लगी थी. आग की लपटें और धुआं देखकर गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके साथ ही खनिज भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसकी सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. जिसपर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी फाइले और दस्तावेज जल चुके थे.

बता दें कि आग में तीन कंप्यूटर समेत एसटीपी और अवैध बजरी खनन के बनाए गए भवनों की सभी फाइलें जलकर राख हो गई. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं ऑफिस टाइम से पहले आग की घटना हुई थी. जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.

पढ़ें: कालवाड़ थाना क्षेत्र के राम कुटिया में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में लगी आग

आगजनी की घटना से काफी अहम फाइलें और दस्तावेज जल गए हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह के समय खनिज विभाग कार्यालय में आग लगी थी. कार्यालय में तैनात एक गार्ड ने अधिकारी को फोन करके कमरा नंबर 508 में आग लगने की सूचना दी. अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे तब तक कार्यालय में रखी अधिकांश फाइलें जल चुकी थी. साथ ही तीन कंप्यूटर भी आग की चपेट में आ गए.

अधिकांश फाइलें जयपुर जिले में जप्त अवैध बजरी खनन से जुड़े वाहनों और एसटीपी यानी शॉर्ट टर्म परमिट से संबंधित बताई जा रही है. एसटीपी के सभी फाइलें जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से संचालित किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से जुड़ी हुई बताई जा रही है.

हालांकि अभी तक अधिकारी आग में जली फाइलें और अन्य सामान का आकलन कर रहे हैं. इसके साथ ही कई अहम फाइलें भी आग की चपेट में आ गई है, जिसका भी पता लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों और अधिकारियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए अन्य कमरों में रखी फाइलों को बचा लिया. जिसकी वजह से बड़ा नुकसान होने से टल गया. हालांकि आगजनी में हुए नुकसान का आकलन कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के खनिज भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया, आग कमरा नंबर 508 में लगी थी. आग की लपटें और धुआं देखकर गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके साथ ही खनिज भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसकी सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. जिसपर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी फाइले और दस्तावेज जल चुके थे.

बता दें कि आग में तीन कंप्यूटर समेत एसटीपी और अवैध बजरी खनन के बनाए गए भवनों की सभी फाइलें जलकर राख हो गई. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं ऑफिस टाइम से पहले आग की घटना हुई थी. जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.

पढ़ें: कालवाड़ थाना क्षेत्र के राम कुटिया में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में लगी आग

आगजनी की घटना से काफी अहम फाइलें और दस्तावेज जल गए हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह के समय खनिज विभाग कार्यालय में आग लगी थी. कार्यालय में तैनात एक गार्ड ने अधिकारी को फोन करके कमरा नंबर 508 में आग लगने की सूचना दी. अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे तब तक कार्यालय में रखी अधिकांश फाइलें जल चुकी थी. साथ ही तीन कंप्यूटर भी आग की चपेट में आ गए.

अधिकांश फाइलें जयपुर जिले में जप्त अवैध बजरी खनन से जुड़े वाहनों और एसटीपी यानी शॉर्ट टर्म परमिट से संबंधित बताई जा रही है. एसटीपी के सभी फाइलें जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से संचालित किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से जुड़ी हुई बताई जा रही है.

हालांकि अभी तक अधिकारी आग में जली फाइलें और अन्य सामान का आकलन कर रहे हैं. इसके साथ ही कई अहम फाइलें भी आग की चपेट में आ गई है, जिसका भी पता लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों और अधिकारियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए अन्य कमरों में रखी फाइलों को बचा लिया. जिसकी वजह से बड़ा नुकसान होने से टल गया. हालांकि आगजनी में हुए नुकसान का आकलन कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.