जयपुर. राजस्थान पुलिस के एक जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जयपुर के रेलवे स्टेशन के सदर पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. कॉन्स्टेबल का नाम गोपाल है, जो कि फुलेरा का निवासी है. कॉन्स्टेबल गोपाल ने थाने के पास ही बने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की.
दरअसल, जब सदर पुलिस थाने के थानाधिकारी ने कॉन्स्टेबल गोपाल को ड्यूटी पर नहीं देखा तो उसे बुलाने के आदेश दिए. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी गोपाल के क्वाटर में पहुंचा. लेकिन, गेट अंदर से बंद था. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई हरकत नहीं होते देख उसने अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे और दरवाजे को तोड़ा तो सब चौक गए. कॉन्स्टेबल गोपाल का शव पंखे से लटका हुआ मिला.
वहीं, कॉन्स्टेबल के सुसाइड की सूचना मिलने पर थानाधिकारी क्वाटर में पहुंचे. कॉन्स्टेबल गोपाल के आत्महत्या की खबर के बाद सभी पुलिसकर्मीयों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बाद में घटनास्थल पर डीसीपी कावेंद्र सिंह सागर भी पहुंचे और FSL टीम को बुलाया गया. जिसके बाद एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- कल अध्यक्ष बने हैं, योग्यता होगी तो मुख्यमंत्री भी बन जाएंगे : कटारिया
डीसीपी कावेंद्र सिंह सागर के अनुसार कॉन्स्टेबल गोपाल के सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है और ना ही कोई सुसाइड नोट मिला है. इसके लिए अभी कुछ कहना संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल गोपाल काफी दिन पहले कुछ मानसिक तनाव में था. जिसके बाद उसने दवाई ली और फिर पूरी तरह से ठीक था. लेकिन फिर आत्महत्या क्यों कि उसकी जांच की जा रही है.