जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में चोरों ने एक मैरिज गार्डन से दुल्हन की मां का नकदी (bag full of money and jewelery stolen from Mary Garden ) व जेवरात से भरा बैग चोरी कर ले गए. वारदात को लेकर पत्रकार कॉलोनी निवासी मोहित शर्मा ने पुलिस (police case registered) में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी की बहन की शादी 22 मई को बालाजी बैंक्विट एंड रिजॉर्ट में आयोजित की गई. जब रात को दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद थे और फोटोग्राफी चल रही थी, इसी दौरान दुल्हन की मां स्टेज के सामने खड़ी थी. जिन्हें फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर बुलाया गया और इस दौरान स्टेज के सामने मौजूद एक टेबल पर बैग को रख कर फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर चली गई. जब दुल्हन की मां फोटो खिंचवाने के बाद स्टेज से नीचे उतरी तो टेबल पर रखा हुआ बैग गायब मिला. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को दी और सभी ने मिलकर बैग को काफी तलाशा लेकिन बैग कहीं भी नहीं मिला.
इसके बाद मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो एक लड़का टेबल पर रखा बैग उठाकर तेजी से बाहर की ओर निकलते हुए और उस बैग को एक बड़े थैले में डालकर मैरिज गार्डन में पहले से मौजूद अपने एक अन्य साथी के साथ फरार होते हुए दिखाई दिया. शादी के कार्यक्रम से फ्री होने के बाद परिवादी ने मुहाना थाने पहुंच सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बैग चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. चोरी हुए बैग में 6.50 लाख रुपए के गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी, 3 लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन मौजूद था. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.