जयपुर. 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में राज्य स्तर पर 99 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह जिला स्तर पर 99 शिक्षक और ब्लॉक स्तर पर 629 शिक्षक सम्मानित होंगे.
राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले 99 शिक्षकों में जयपुर के भी तीन शिक्षक चयनित हुए हैं. गोविंदगढ़ के थर्ड ग्रेड लेवल 2 शिक्षक महेंद्र सिंह, जयपुर ईस्ट से फर्स्ट ग्रेड लेक्चरर सीमा बंसल और जालसू के थर्ड ग्रेड लेवल 2 के शिक्षक बनवारी लाल कानावत का नाम शामिल है. वहीं जिला स्तरीय सम्मान समारोह में आमेर के थर्ड ग्रेड लेवल 1 के शिक्षक गोपाल सिंह गुर्जर, सांभर लेक के लेक्चरर राम किशन कुमावत और सांगानेर सिटी के सेकंड ग्रेड सीनियर टीचर रितु रानी शर्मा को सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ेंः जयपुर: RTI कार्यकर्ता का आरोप, कृषि अभियंताओं की निगरानी में हो रहे शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जयपुर के विभिन्न ब्लॉक के 44 शिक्षक शामिल है. जयपुर जिले के पावटा, आमेर, कोटपूतली के एक-एक, जयपुर ईस्ट, झोटवाड़ा, फागी, सांगानेर, बस्सी, सांगानेर सिटी, विराटनगर और गोविंदगढ़ के तीन-तीन, जबकि सांभर लेक, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा सिटी, जालसू, जयपुर वेस्ट, चाकसू, शाहपुरा और दूदू के दो-दो शिक्षक शामिल हैं.