ETV Bharat / city

ATM लूट गैंग का सरगना सहित 9 आरोपी गिरफ्तार...9 लाख 72 हजार रुपये बरामद

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एटीएम लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने गैस कटर से एटीएम तोड़ने वाली गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई 9 लाख 72 हजार 500 रुपये नकदी भी बरामद की है.

jaipur news, accused arrested, atm robbery
एटीएम लूट गैंग के सरगना सहित 9 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 9:41 PM IST

जयपुर. ग्रामीण पुलिस ने एटीएम लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. साथ ही जयपुर ग्रामीण पुलिस ने गैस कटर से एटीएम तोड़ने वाली गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई 9 लाख 72 हजार 500 रुपए नकदी भी बरामद की है. इसके साथ ही एटीएम तोड़ने में उपयोग ली गई बोलेरो पिकअप, गैस कटर समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं. वहीं, एक एयरगन, चाकू और छुरा भी बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई वारदातों का भी खुलासा हुआ है.

एटीएम लूट गैंग के सरगना सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बैंक लूट के मामले में नागौर निवासी मुकेश, नागौर निवासी महेंद्र, रेनवाल निवासी किशन, जयपुर के अमरसर निवासी दिनेश, जयपुर के रेनवाल निवासी सोनू, नागौर निवासी आयुष, नागौर निवासी हीरालाल, नागौर निवासी ओम प्रकाश और जोबनेर निवासी गणेश रिणवा को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक जयपुर के रेनवाल थाना इलाके में 4 दिन पहले गैस कटर से एटीएम तोड़कर नकदी लूटने की वारदात हुई थी. बदमाश रेनवाल थाना इलाके में सुतलियो की ढाणी के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर ले गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर शर्मा ने स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और सूचनाएं एकत्रित करते हुए वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक 4 दिन पहले एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर वारदात को अंजाम दिया था. 12 नवंबर 2020 को नया एटीएम लगाया गया था. इस बीच बदमाशों ने गैस कटर से काटकर एटीएम में रखे 10 लाख 32 हजार रुपए भी निकाल लिए थे. बदमाशों ने सबसे पहली बिजली लाइन को काटा, इसके बाद सभी केमरों के तार भी काट दिए. एटीएम के बाहर लगे शटर को भी काटकर अंदर प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 लाख 72 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद की है. शेष राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...

आरोपियों के कब्जे से एटीएम तोड़ने के उपयोग में लिए गए सामान भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान रेनवाल, गोविंदगढ़, भांकरोटा, कालवाड से ऑक्सीजन सिलेंडर और मोटरसाइकिल चुराने की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. ग्रामीण पुलिस ने एटीएम लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. साथ ही जयपुर ग्रामीण पुलिस ने गैस कटर से एटीएम तोड़ने वाली गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई 9 लाख 72 हजार 500 रुपए नकदी भी बरामद की है. इसके साथ ही एटीएम तोड़ने में उपयोग ली गई बोलेरो पिकअप, गैस कटर समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं. वहीं, एक एयरगन, चाकू और छुरा भी बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई वारदातों का भी खुलासा हुआ है.

एटीएम लूट गैंग के सरगना सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बैंक लूट के मामले में नागौर निवासी मुकेश, नागौर निवासी महेंद्र, रेनवाल निवासी किशन, जयपुर के अमरसर निवासी दिनेश, जयपुर के रेनवाल निवासी सोनू, नागौर निवासी आयुष, नागौर निवासी हीरालाल, नागौर निवासी ओम प्रकाश और जोबनेर निवासी गणेश रिणवा को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक जयपुर के रेनवाल थाना इलाके में 4 दिन पहले गैस कटर से एटीएम तोड़कर नकदी लूटने की वारदात हुई थी. बदमाश रेनवाल थाना इलाके में सुतलियो की ढाणी के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर ले गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर शर्मा ने स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और सूचनाएं एकत्रित करते हुए वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक 4 दिन पहले एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर वारदात को अंजाम दिया था. 12 नवंबर 2020 को नया एटीएम लगाया गया था. इस बीच बदमाशों ने गैस कटर से काटकर एटीएम में रखे 10 लाख 32 हजार रुपए भी निकाल लिए थे. बदमाशों ने सबसे पहली बिजली लाइन को काटा, इसके बाद सभी केमरों के तार भी काट दिए. एटीएम के बाहर लगे शटर को भी काटकर अंदर प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 लाख 72 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद की है. शेष राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...

आरोपियों के कब्जे से एटीएम तोड़ने के उपयोग में लिए गए सामान भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान रेनवाल, गोविंदगढ़, भांकरोटा, कालवाड से ऑक्सीजन सिलेंडर और मोटरसाइकिल चुराने की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.