ETV Bharat / city

SPECIAL: 87 साल के भैरूलाल का 'अमर प्रेम', पत्नी की याद में 6 साल से कर रहे वीरान पड़े श्मशान को गुलजार

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 12:18 PM IST

जयपुर के 87 साल के भैरूलाल आज की सदी के शाहजहां कहला रहे हैं. इन्होंने पत्नी की मृत्यु के बाद जिस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया, उस उजाड़ श्मशान घाट पर वो 6 साल से पौधरोपण कर रहे हैं. इस तरह भैरूलाल अपनी पत्नी की यादों को तो संजो रहे हैं, साथ ही साथ प्रकृति के रक्षक भी बने हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

श्मशान घाट में पौधरोपण, Plantation at the crematorium
पत्नी की याद में श्मशान घाट को किया हरा-भार

जयपुर. इस दौड़ती भागती जिंदगी में जहां लोग अपनों को भूल कर पैसा कमाने की दौड़ में लगे हैं. वहीं, जयपुर के गांव उगरियावास के 87 साल के भैरूलाल अपनी पत्नी की याद में पेंशन की पूरी रकम प्रकृति को संजोने में लगा रहे हैं. 6 साल पहले पत्नी के निधन पर जिस उजड़े हुए श्मशान घाट को भैरूलाल ने हरा-भरा करने का प्रण लिया था, उस प्रण को अपनी ढलती उम्र के साथ भी निभा रहे हैं.

विश्व के अजूबों में शामिल ताजमहल को शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की यादों को जिंदा रखने के लिए बनाया था, लेकिन आज हम आपको 21वीं सदी के शाहजहां के बारे में बताएंगे. जो अपनी पत्नी की याद में ताजमहल तो नहीं बना सकते, लेकिन एक वीरान श्मशान को स्वर्ग बनाने का काम कर रहे हैं.

87 साल के भैरूलाल का 'अमर प्रेम'

जयपुर के ग्राम उगरियावास में रहने वाले 87 साल किसान भैरूलाल बीते 6 साल से गांव की श्मशान भूमि पर वृक्षारोपण कर रहे हैं. दरअसल, साल 2014 में भैरूलाल की पत्नी का निधन हो गया था. जिस श्मशान घाट पर पत्नी का अंतिम संस्कार किया, वो बिल्कुल उजाड़ था. ऐसे में अपनी पत्नी की यादों को संजोने के लिए भैरू लाल इसी उजाड़ श्मशान घाट को संवारने में जुट गए.

श्मशान घाट में पौधरोपण, Plantation at the crematorium
6 साल में वीरान श्मशान को हरा भरा किया

पढ़ेंः Special: कोरोना की भेंट चढ़ा होटल-ढाबा का व्यवसाय, सैकड़ों मजदूरों पर गहराया आर्थिक संकट

बड़ और पीपल के पेड़ से भैरूलाल ने यहां वृक्षारोपण की शुरुआत की, और अब तक यहां 250 से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं. भैरूलाल ने बताया कि पहले बतौर किसान खेती का काम किया करते थे. इसलिए पेड़ पौधों से भी ज्यादा ही लगाव है. इसी लगाव की वजह से पत्नी की याद में धर्मशाला या प्याऊ का निर्माण करवाने से बेहतर श्मशान भूमि पर वृक्षारोपण कर, लोगों के लिए छायादार पेड़ लगाने का फैसला लिया. अब उन्हें यही श्मशान घाट स्वर्ग की नगरी लगने लगी है.

श्मशान घाट में पौधरोपण, Plantation at the crematorium
ग्रामीणों का भी मिला साथ

हालांकि श्मशान घाट गांव से बाहर होने की वजह से पौधों को पानी डालने के लिए शुरुआत में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 1 किलोमीटर से पानी लाकर इन पौधों की सिंचाई की. हालांकि बाद में भामाशाहों की मदद से यहां एक टैंक का निर्माण करवाया गया और अब गांव के सैकड़ों लोग उनके साथ इस मुहिम से जुड़ गए हैं.

श्मशान घाट में पौधरोपण, Plantation at the crematorium
बुजुर्ग भैरूलाल

पढ़ेंः SPECIAL: मारोठ में है 98 साल पुरानी बकरशाला, यहां रहते हैं भैरव बाबा के 'अमर' बकरे

आज केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से जो भी पेंशन भैरूलाल को मिलती है, उसकी पूरी रकम वो श्मशान भूमि की देखरेख और पौधरोपण में ही लगा देते हैं. 87 वर्ष की आयु में जहां लोग चारपाई से उतरना भी मुनासिब नहीं समझते, वहां भैरूलाल प्रकृति के रक्षक बने हुए हैं.

जयपुर. इस दौड़ती भागती जिंदगी में जहां लोग अपनों को भूल कर पैसा कमाने की दौड़ में लगे हैं. वहीं, जयपुर के गांव उगरियावास के 87 साल के भैरूलाल अपनी पत्नी की याद में पेंशन की पूरी रकम प्रकृति को संजोने में लगा रहे हैं. 6 साल पहले पत्नी के निधन पर जिस उजड़े हुए श्मशान घाट को भैरूलाल ने हरा-भरा करने का प्रण लिया था, उस प्रण को अपनी ढलती उम्र के साथ भी निभा रहे हैं.

विश्व के अजूबों में शामिल ताजमहल को शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की यादों को जिंदा रखने के लिए बनाया था, लेकिन आज हम आपको 21वीं सदी के शाहजहां के बारे में बताएंगे. जो अपनी पत्नी की याद में ताजमहल तो नहीं बना सकते, लेकिन एक वीरान श्मशान को स्वर्ग बनाने का काम कर रहे हैं.

87 साल के भैरूलाल का 'अमर प्रेम'

जयपुर के ग्राम उगरियावास में रहने वाले 87 साल किसान भैरूलाल बीते 6 साल से गांव की श्मशान भूमि पर वृक्षारोपण कर रहे हैं. दरअसल, साल 2014 में भैरूलाल की पत्नी का निधन हो गया था. जिस श्मशान घाट पर पत्नी का अंतिम संस्कार किया, वो बिल्कुल उजाड़ था. ऐसे में अपनी पत्नी की यादों को संजोने के लिए भैरू लाल इसी उजाड़ श्मशान घाट को संवारने में जुट गए.

श्मशान घाट में पौधरोपण, Plantation at the crematorium
6 साल में वीरान श्मशान को हरा भरा किया

पढ़ेंः Special: कोरोना की भेंट चढ़ा होटल-ढाबा का व्यवसाय, सैकड़ों मजदूरों पर गहराया आर्थिक संकट

बड़ और पीपल के पेड़ से भैरूलाल ने यहां वृक्षारोपण की शुरुआत की, और अब तक यहां 250 से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं. भैरूलाल ने बताया कि पहले बतौर किसान खेती का काम किया करते थे. इसलिए पेड़ पौधों से भी ज्यादा ही लगाव है. इसी लगाव की वजह से पत्नी की याद में धर्मशाला या प्याऊ का निर्माण करवाने से बेहतर श्मशान भूमि पर वृक्षारोपण कर, लोगों के लिए छायादार पेड़ लगाने का फैसला लिया. अब उन्हें यही श्मशान घाट स्वर्ग की नगरी लगने लगी है.

श्मशान घाट में पौधरोपण, Plantation at the crematorium
ग्रामीणों का भी मिला साथ

हालांकि श्मशान घाट गांव से बाहर होने की वजह से पौधों को पानी डालने के लिए शुरुआत में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 1 किलोमीटर से पानी लाकर इन पौधों की सिंचाई की. हालांकि बाद में भामाशाहों की मदद से यहां एक टैंक का निर्माण करवाया गया और अब गांव के सैकड़ों लोग उनके साथ इस मुहिम से जुड़ गए हैं.

श्मशान घाट में पौधरोपण, Plantation at the crematorium
बुजुर्ग भैरूलाल

पढ़ेंः SPECIAL: मारोठ में है 98 साल पुरानी बकरशाला, यहां रहते हैं भैरव बाबा के 'अमर' बकरे

आज केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से जो भी पेंशन भैरूलाल को मिलती है, उसकी पूरी रकम वो श्मशान भूमि की देखरेख और पौधरोपण में ही लगा देते हैं. 87 वर्ष की आयु में जहां लोग चारपाई से उतरना भी मुनासिब नहीं समझते, वहां भैरूलाल प्रकृति के रक्षक बने हुए हैं.

Last Updated : Aug 26, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.