जयपुर. हाउसिंग बोर्ड के लिए बुधवार बंपर बुधवार साबित रहा. हाउसिंग बोर्ड के नीलामी उत्सव के तहत 86 संपत्तियां बिकी है. जिनसे 38.33 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किस्तों में आवास योजना में नीलामी की गई है.
हाउसिंग बोर्ड के नीलामी उत्सव में मानसरोवर में 19.54 करोड़ रुपए में एक व्यवसायिक भूखंड बिका है. मानसरोवर और प्रताप नगर में ई-ऑक्शन से तीन व्यवसायिक भूखंड बिके हैं. जिनसे 29.03 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
राजस्थान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के मुताबिक बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किस्तों में आवास योजना में इस बुधवार प्रदेश में मंडल के 86 संपत्तियां बिकी. जिनसे मंडल को 38.33 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि जयपुर के मानसरोवर और प्रतापनगर योजनाओं में 3 व्यावसायिक भूखंडों को ई- ऑक्शन के माध्यम से बेचा गया.
पढ़ें- अभियोजन निदेशालय के कर्मचारियों को दिए अतिरिक्त वेतन की वसूली पर रोक
जिनके विक्रय से मंडल को 29.03 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. पवन अरोड़ा ने बताया कि इस योजना में जयपुर वृत्त प्रथम में 71.25 लाख रुपये मूल्य की 3 संपत्तियां और जयपुर वृत्त तृतीय में 67.21 लाख रुपए मूल्य के 4 संपत्तियां बिकी.
इसी तरह जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 1.21 करोड़ रुपए मूल्य की 9 संपत्तियां बिकी है. कोटा वृत्त में 1.71 करोड़ रुपए मूल्य की 21 संपत्तियां, बीकानेर वृत्त में 16.77 लाख रुपए मूल्य की 2 संपत्तियां, उदयपुर वृत्त में 1.46 करोड़ रुपए मूल्य की 12 संपत्तियां और अलवर वृत्त में 3.34 करोड़ रुपए मूल्य की 32 संपत्तियां बिकी है.