ETV Bharat / city

800 मीटर लंबे दांतली ROB का काम पूरा, 28 सितंबर को CM करेंगे आमजन को सुपुर्द

शहर की राह आसान बनाने के लिए जेडीए प्रशासन ने अपना पहला प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है. अब 28 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और जनता को सौंप देंगे.

jaipur news, जयपुर समाचार
800 मीटर लंबे दांतली ROB का काम पूरा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:09 PM IST

जयपुर. जेडीए प्रशासन ने कोरोना काल की चुनौतियां में अपना पहला प्रोजेक्ट पूरा किया. जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर बने 800 मीटर लंबे दांतली आरओबी का काम 4 साल में पूरा कर लिया गया है और अब 28 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.

शहर की राह आसान बनाने के लिए जेडीए प्रशासन ने एक साथ कई प्रोजेक्ट शुरू किए, जिन्हें अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. हाल ही में जेडीए प्रशासन ने इन तमाम प्रोजेक्ट की नई और आखिरी डेडलाइन भी जारी की थी, जिसके अनुसार दांतली आरओबी का काम सितंबर 2020 में पूरा होना था. इसकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से अधिकारी को भी नियुक्त किया गया.

800 मीटर लंबे दांतली ROB का काम पूरा

वहीं, अब डेडलाइन पूरी होने से पहले दांतली आरओबी का काम पूरा कर लिया गया है. 28 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे इस आरओबी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- जयपुर : 16 केंद्रों पर आयोजित हुई JEE एडवांस की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का रखा गया विशेष ध्यान

जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर बने इस आरओबी की लागत 61.5 करोड़ रुपए है. इसका काम जुलाई 2016 में शुरू हुआ था और इसकी लंबाई 800 मीटर है जबकि चौड़ाई 24.6 मीटर है. रेलगाड़ियों की आवाजाही की वजह से गोनेर रोड पर बना रेलवे फाटक दिन में तकरीबन 70 बार बंद होता था. इससे यातायात भी बाधित होता था. अब आरओबी के निर्माण के बाद अब आम जनता आसानी से दोनों तरफ आ जा सकेंगे.

वहीं, दांतली आरओबी के बाद अब जेडीए का पूरा फोकस 800 मीटर लंबे जाहोता, 900 मीटर लंबे सीतापुरा और 700 मीटर लंबे बस्सी आरओबी का काम पूरा करने पर रहेगा, जिनकी डेडलाइन दिसंबर 2020 निर्धारित की है.

जयपुर. जेडीए प्रशासन ने कोरोना काल की चुनौतियां में अपना पहला प्रोजेक्ट पूरा किया. जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर बने 800 मीटर लंबे दांतली आरओबी का काम 4 साल में पूरा कर लिया गया है और अब 28 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.

शहर की राह आसान बनाने के लिए जेडीए प्रशासन ने एक साथ कई प्रोजेक्ट शुरू किए, जिन्हें अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. हाल ही में जेडीए प्रशासन ने इन तमाम प्रोजेक्ट की नई और आखिरी डेडलाइन भी जारी की थी, जिसके अनुसार दांतली आरओबी का काम सितंबर 2020 में पूरा होना था. इसकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से अधिकारी को भी नियुक्त किया गया.

800 मीटर लंबे दांतली ROB का काम पूरा

वहीं, अब डेडलाइन पूरी होने से पहले दांतली आरओबी का काम पूरा कर लिया गया है. 28 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे इस आरओबी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- जयपुर : 16 केंद्रों पर आयोजित हुई JEE एडवांस की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का रखा गया विशेष ध्यान

जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर बने इस आरओबी की लागत 61.5 करोड़ रुपए है. इसका काम जुलाई 2016 में शुरू हुआ था और इसकी लंबाई 800 मीटर है जबकि चौड़ाई 24.6 मीटर है. रेलगाड़ियों की आवाजाही की वजह से गोनेर रोड पर बना रेलवे फाटक दिन में तकरीबन 70 बार बंद होता था. इससे यातायात भी बाधित होता था. अब आरओबी के निर्माण के बाद अब आम जनता आसानी से दोनों तरफ आ जा सकेंगे.

वहीं, दांतली आरओबी के बाद अब जेडीए का पूरा फोकस 800 मीटर लंबे जाहोता, 900 मीटर लंबे सीतापुरा और 700 मीटर लंबे बस्सी आरओबी का काम पूरा करने पर रहेगा, जिनकी डेडलाइन दिसंबर 2020 निर्धारित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.