जयपुर. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला के रखा हुआ है. सरकार से लेकर प्रशासन तक सभी लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आमजन को सतर्क करने और घरों में सुरक्षित रहने का संदेश देने के लिए निर्भया स्क्वायड की 80 महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक पर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.
पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से निर्भया स्क्वायड टीम को विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ परकोटे में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र और इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों को संदेश देने के लिए भेजा गया. निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मियों ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और इसके साथ ही घरों में सुरक्षित रहने का संदेश दिया.
पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए मास्क सिल रहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी
इसके साथ ही निर्भया स्क्वायड टीम शहर में असहाय और गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का काम भी कर रही है. निर्भया स्क्वायड टीम ने लोगों को ये संदेश भी दिया कि, यदि किसी भी तरह की कोई इमरजेंसी हो तो लोग घबराए नहीं बल्कि, उसके बारे में 100 नंबर पर फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें और पुलिस इमरजेंसी में लोगों की पूरी मदद करेगी.