ETV Bharat / city

परिवहन विभाग घूसकांड: ACB की रिमांड पर चल रहे 8 आरोपियों को भेजा गया जेल - Jaipur News

परिवहन विभाग महाघूसकांड मामले में 8 आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. इस मामले में दलाल राजेंद्र उर्फ राजू को मंगलवार को ACB कोर्ट में पेश करेगी. ACB ने इस प्रकरण में कुल 34 आरोपियों को नामजद किया है.

परिवहन विभाग घूसकांड,  Transport department bribery case
जेल भेजे गए परिवहन विभाग के 8 अधिकारी
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:01 AM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में मासिक बंधी के महाघूसकांड का खुलासा होने के बाद रिमांड पर चल रहे 8 अधिकारियों और दलालों को रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए.

रिमांड अवधि पूरी होने पर जेल भेजे गए 8 आरोपी

ACB की ओर से इस प्रकरण में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें से 7 आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में 34 आरोपियों को ACB ने नामजद भी किया है.

परिवहन विभाग रिश्वतखोरी प्रकरण में वर्तमान में एक दलाल राजेंद्र उर्फ राजू ACB की कस्टडी में है. जिसकी रिमांड अवधि मंगलवार को पूरी होने जा रही है और मंगलवार शाम को ACB उसे कोर्ट में पेश करेगी. वहीं, प्रकरण में नामजद किए गए 34 आरोपियों में से फरार चल रहे परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के लिए ACB लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- जोधपुर: CRPF के बैच संख्या 11 के 157 नवारक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

इसके अलावा प्रकरण में भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस देकर भी पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया गया है. नोटिस भेजने के बाद भी ACB मुख्यालय में पेश नहीं होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ACB मुख्यालय लाया जा सकता है.

जयपुर. परिवहन विभाग में मासिक बंधी के महाघूसकांड का खुलासा होने के बाद रिमांड पर चल रहे 8 अधिकारियों और दलालों को रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए.

रिमांड अवधि पूरी होने पर जेल भेजे गए 8 आरोपी

ACB की ओर से इस प्रकरण में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें से 7 आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में 34 आरोपियों को ACB ने नामजद भी किया है.

परिवहन विभाग रिश्वतखोरी प्रकरण में वर्तमान में एक दलाल राजेंद्र उर्फ राजू ACB की कस्टडी में है. जिसकी रिमांड अवधि मंगलवार को पूरी होने जा रही है और मंगलवार शाम को ACB उसे कोर्ट में पेश करेगी. वहीं, प्रकरण में नामजद किए गए 34 आरोपियों में से फरार चल रहे परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के लिए ACB लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- जोधपुर: CRPF के बैच संख्या 11 के 157 नवारक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

इसके अलावा प्रकरण में भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस देकर भी पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया गया है. नोटिस भेजने के बाद भी ACB मुख्यालय में पेश नहीं होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ACB मुख्यालय लाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.