जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार सुबह प्रदेश से 695 कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 67314 हो गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 926 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं. शुक्रवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस सीकर, बाड़मेर और नागौर जिले में मिले हैं.
जिलेवार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बाड़मेर से 96, जयपुर से 51, झालावाड़ से 73, झुंझुनू से 65, जोधपुर से 75, नागौर से 87, पाली से 56, राजसमंद से 19 और सीकर से 173 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण पर विशेषज्ञों के साथ सीएम की बैठक, सख्ती से करवाई जाए महामारी अधिनियम की पालना
प्रदेश में अब तक 2033646 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1963754 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2578 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अब तक 51427 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 50749 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 926 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. इसके साथ ही 14961 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 9088 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.