जयपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 173 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा 659 तक पहुंच गया. इसके साथ ही सुबह जहां 6 की मौत हुई, लेकिन शाम तक 10 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.
कोरोना का मीटर अनलॉक-2 में तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि बुधवार को सबसे अधिक 143 केस एकेले जोधपुर जिले में दर्ज हुए है. तो वहीं इसके बाद अलवर में भी 126 केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर में 8, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 24, भीलवाड़ा में 11 , बीकानेर में 49, चितौड़गढ़ में 2, चूरू में 3, दौसा में 12 , धौलपुर में 11 , डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1 और हनुमानगढ़ में 2 मामले दर्ज किए गए.
पढ़ें- 12वीं परीक्षा परिणामः जयपुर की शालू 98.4 प्रतिशत अंक लाकर रहीं अव्वल
इसी क्रम में जयपुर में 67, जालोर में 16, झालावाड़ में 1, झुंझुनू में 16, करौली में 2, कोटा में 14, नागौर में 24, पाली में 32, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 27, सवाई माधोपुर में 2, सीकर में 3, सिरोही में 4, टोंक में 2, उदयपुर में 17 सहित 8 अन्य राज्य के नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.
वहीं, रात 8:30 बजे की रिपोर्ट में बुधवार को अजमेर-बीकानेर-दौसा-जोधपुर-सवाई माधोपुर में 1-1 और जयपुर में 3 और कोटा में 2 समेत बुधवार को कुल 10 मौत हुई. जिसके चलते मौत का कुल आंकड़ा 482 पर पहुंच गया. इसके अलावा राजस्थान में कुल 9,63,454 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 22,063 पर पहुंच चुकी है. वहीं, 9,36,065 सैंपल नेगिटिव आए है और 5,326 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 4,715 केस ही एक्टिव है.