जयपुर. राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार सुबह जहां 54 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई, तो वहीं दोपहर 2 बजे तक ये आंकड़ा पहुंच कर 150 हो गया. लेकिन रात 9 बजे तक दिन की अंतिम रिपोर्ट में ये आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 267 तक पहुंच गया. वहीं शुक्रवार को 2 मौत हुई, जिसके बाद राजस्थान में कुल मौतों की संख्या 153 पहुंच गई.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 9 बजे की रिपोर्ट में 267 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जहां सुबह की रिपोर्ट में सर्वाधिक केस डूंगरपुर में आए, तो वहीं 2 बजे 18 पॉजिटिव के साथ जोधपुर आगे रहा. लेकिन रात 9 बजे की 24 घंटे की रिपोर्ट में कोटा 30 नए केस के साथ पॉजिटिव आंकड़ो में सबसे ऊपर है.
पढ़ें- पढ़ें- डूंगरपुर: पैंथर की दस्तक से महुड़ी गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जयपुर से 29, नागौर से 27, जोधपुर से 21, कोटा से 20, डूंगरपुर से 27, सिरोही से 18, उदयपुर से 12, अजमेर से 6, बांसवाड़ा से 9, बाड़मेर से 14, भरतपुर से 4, भीलवाड़ा से 7, बीकानेर से 1, चितौड़गढ़ से 1, चूरू से 4, दौसा से 2, धौलपुर से 8, जैसलमेर से 3, जालोर के 6, झुंझुनू से 6, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 1, सीकर से 8 और अन्य राज्य से 1 नया पॉजिटिव सामने आया है.
ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 6494 पहुंच गया है. तो वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा अभी 153 है. अच्छी बात ये है कि 3680 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं और अब प्रदेश में 2661 कोरोना केस एक्टिव है.