जयपुर. आयकर विभाग राजस्थान में 19 इनकम टैक्स ऑफिसर के शहर और 8 की सीट बदली गई है. पात्रता के बावजूद 12 आयकर अधिकारियों के तबादले नहीं हुए हैं. विभिन्न कारणों से इन्हें तबादले से छूट मिली है. 16 अक्टूबर तक मौजूदा सीट से रिलीव होना होगा. 20 अक्टूबर तक नई जॉइनिंग करनी होगी. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने तबादला सूची जारी की है. राजस्थान आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का प्रभार सुमंत सिन्हा के पास है. आयकर विभाग राजस्थान में 62 आयकर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसका पूरे प्रदेश भर में असर पड़ेगा. जयपुर में 27 आईटीओ इधर से उधर किए गए हैं.
अमृतलाल मीणा का जयपुर से सिरोही, अनुपम मल्होत्रा का अलवर से जयपुर तबादला, अशोक वर्मा का किशनगढ़ से जयपुर, बलवीर सिंह तवर का जयपुर से किशनगढ़ तबादला, धन्नालाल बेरवा का जयपुर से बीकानेर, दुली चंद बेरवा का अलवर से जयपुर, गजेंद्र सिंह परिहार का जयपुर से जोधपुर, लक्ष्मण सिंह का जयपुर से जोधपुर, मनोहर लाल गुप्ता का सवाई माधोपुर से जयपुर तबादला, निहार सिंह पूनिया का जयपुर से जोधपुर तबादला, रामकिशन बेरवा का सीकर से जयपुर तबादला, रामकिशन मौर्य का सिरोही से जयपुर तबादला, रमेश चंद्र मीणा का अजमेर से जयपुर तबादला, सत्यनारायण शर्मा का अलवर से जयपुर तबादला, सत्यप्रकाश बावटा का जयपुर से जोधपुर तबादला, सीमा खत्री का नोखा से जयपुर, शिवदयाल बेरवा का बहरोड से जयपुर, उमेश चंद्र कच्छावा का जयपुर से नोखा, विजय डम्बला का ब्यावर से जयपुर, इसके अलावा ओम प्रकाश सैनी, राधेश्याम वर्मा, संजय छाबड़ा, शैलेश कटियाल, विवेक सिंह, प्रवीण सेठिया और कैलाश चंद मीणा की जयपुर में सीटें बदली गई है.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन
पूरे राज्य में 62 आयकर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. 16 अक्टूबर तक मौजूदा सीट से रिलीव होना होगा और 20 अक्टूबर तक नई ज्वाइनिंग करना आवश्यक होगा.
इन आयकर अधिकारियों के हुए तबादले
अजय कुमार जैन, अमृत लाल मीणा, अनुपम मल्होत्रा, अशोक कुमार वर्मा, बजरंग लाल गुप्ता, बलवीर सिंह तंवर, बनवारी लाल निर्बान, भौंरी लाल बुनकर, दयाशंकर माधवानी, धन्ना लाल बेरवा, दुली चंद बेरवा, गजेंद्र सिंह परिहार, कैलाश चंद जैन, लक्ष्मण सिंह, लीलाधर खत्री, मधु सैनी, महेश कुमार मालाणी, महेश कुमार राव, मनोहर लाल गुप्ता, नाहर सिंह पूनिया, पूरन चंद अरोड़ा, राजेंद्र कुमार जैन, रामकिशन बेरवा, रामकिशन मौर्य, रामकिशोर बंटा, रामकिशोर सुथार, रमेश चंद्र मीणा, सतीश माहेश्वरी, सत्यनारायण शर्मा, सत्य प्रकाश बावत, सत्य प्रकाश शर्मा, सीमा खत्री, साबिर मोहम्मद, शिवदयाल बेरवा, श्याम सुंदर तोड़वाल, सुख चंद मीणा, उमेश चंद्र कच्छावा, विजय डम्बल, अनिल कुमार भांभानी, बहादुर सिंह शेखावत, जीवत राम दरंगी, कृष्ण यादव, कृष्ण कुमार अरोड़ा, कुमार रवि रंजन, मुकेश अग्रवाल, मुरारीलाल चांदोलिया, ओम प्रकाश सैनी, राधेश्याम वर्मा, राजपाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद मीणा, रतन सिंह, संजीव गुप्ता, संजय छाबड़ा, शैलेश कोठियाल, विकास कुमार कुमावत, विवेक सिंगला, ओम प्रकाश श्रीमाली, रामसहाय जाट, चंद्रशेखर शर्मा, प्रवीण सेठिया और कैलाश चंद्र मीणा को तबादला किया गया है.