जयपुर. प्रदेश में कोरोना का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. 131 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें 33 पॉजिटिव मरीज डूंगरपुर में मिले हैं. वहीं जयपुर में 8 नए पॉजिटिव सामने आए है. बता दे की पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6146 पर पहुंच गया है. गुरुवार सुबह 9 बजे तक राज्य में 3 मरीज दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में मौत का आंकड़ा 150 पहुंच चुका है.
चिकित्सा महकमे की ओर से गुरुवार सुबह 9 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपुर में 33, नागौर 8, राजसमंद 7, उदयपुर 13, जयपुर 8, जोधपुर 3, अलवर 4, कोटा 2, भीलवाड़ा 2, अजमेर 2, झुंझुनू 2, बीकानेर 6, जैसलमेर 2, बाड़मेर 2, सीकर 4, सिरोही 7, जालोर से 22, झालावाड़ 1 और उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है. अच्छी बात यह है कि 3,421 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जयपुर के 10 नए केस में सेंट्रल जेल के 2 कैदी पॉजिटिव मिले हैं. वहीं घाटगेट 1, मुरलीपुरा 1, झोटवाड़ा 1, जवाहरनगर कच्ची बस्ती सहित 2 अन्य नए पॉजिटिव सामने आए हैं. ऐसे में केवल जयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1673 पहुंच गया.
वहीं इससे 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसमें भरतपुर, जयपुर और एक सीकर निवासी पॉजिटिव ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ा. पहली मौत भरतपुर निवासी 65 साल के व्यक्ति की हुई. वहीं दूसरी मौत 50 साल की महिला की हुई जो कि सीकर जिले के दांतारामगढ़ की रहने वाली थी. इसके अलावा तीसरी मौत 85 साल के व्यक्ति की हुई जो कि जयपुर चारदीवारी के चौड़ा रास्ता का रहने वाला था.