ETV Bharat / city

होली और शब-ए-बारात को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 6000 पुलिसकर्मी तैनात - police force deployed in jaipur

होली और शब-ए-बारात को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए जयपुर में 6 हजार पुलिसकर्मियों (police force deployed in jaipur) को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस कर्मी सादे ड्रेस में भी मनचलों पर विशेष नजर रखेंगे.

holi celebration 2022
होली पर जयपुर में सुरक्षाकर्मी तैनात
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 5:05 PM IST

जयपुर. होली और शब-ए-बारात के त्यौहार को देखते हुए जयपुर में 6 हजार पुलिसकर्मियों (police force deployed in jaipur) को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ ही तमाम थाना अधिकारियों को लगातार फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी लगातार फील्ड में गश्त कर रहे हैं. साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. राजधानी जयपुर में 17 मार्च की सुबह से लेकर 19 मार्च की सुबह तक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके साथ ही हुड़दंग मचाने वाले और छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.

पुलिसकर्मियों के साथ आरएसी कंपनी और होमगार्ड रहेंगे तैनात: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर, हैदर अली जैदी ने बताया कि सुरक्षा में पुलिस कर्मियों के साथ ही आरएसी बटालियन और होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में 600 कांस्टेबल दिए गए हैं. इसके साथ ही आरएसी की 10 कंपनी और होमगार्ड के 1600 जवानों को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा जिलों की फोर्स और अतिरिक्त बल को भी सुरक्षा में लगाया गया है. वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों में हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है.

होली और शब-ए-बारात को लेकर शहर में सुरक्षा के इंतेजाम

पढ़ें-Holi Celebration 2022: प्रदेश के विभिन्न शहरों में होली मिलन समारोह, जयपुर में बिगड़ी बात हुआ हंगामा...अजमेर में बही भक्ति रस की धारा

8 स्पेशल टीम करेगी हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई: डीसीपी ट्रेफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस की 8 स्पेशल टीम हुड़दंग मचाने वाले और मोटर व्हीकल एक्ट की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैनात की गई है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फील्ड में तैनात स्पेशल टीम को ब्रेथ एनालाइजर दिए गए हैं. साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई व्यक्ति डीजे लेकर सड़कों पर निकलता है तो उसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस संबंधित थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करेगी.

जयपुर. होली और शब-ए-बारात के त्यौहार को देखते हुए जयपुर में 6 हजार पुलिसकर्मियों (police force deployed in jaipur) को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ ही तमाम थाना अधिकारियों को लगातार फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी लगातार फील्ड में गश्त कर रहे हैं. साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. राजधानी जयपुर में 17 मार्च की सुबह से लेकर 19 मार्च की सुबह तक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके साथ ही हुड़दंग मचाने वाले और छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.

पुलिसकर्मियों के साथ आरएसी कंपनी और होमगार्ड रहेंगे तैनात: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर, हैदर अली जैदी ने बताया कि सुरक्षा में पुलिस कर्मियों के साथ ही आरएसी बटालियन और होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में 600 कांस्टेबल दिए गए हैं. इसके साथ ही आरएसी की 10 कंपनी और होमगार्ड के 1600 जवानों को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा जिलों की फोर्स और अतिरिक्त बल को भी सुरक्षा में लगाया गया है. वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों में हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है.

होली और शब-ए-बारात को लेकर शहर में सुरक्षा के इंतेजाम

पढ़ें-Holi Celebration 2022: प्रदेश के विभिन्न शहरों में होली मिलन समारोह, जयपुर में बिगड़ी बात हुआ हंगामा...अजमेर में बही भक्ति रस की धारा

8 स्पेशल टीम करेगी हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई: डीसीपी ट्रेफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस की 8 स्पेशल टीम हुड़दंग मचाने वाले और मोटर व्हीकल एक्ट की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैनात की गई है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फील्ड में तैनात स्पेशल टीम को ब्रेथ एनालाइजर दिए गए हैं. साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई व्यक्ति डीजे लेकर सड़कों पर निकलता है तो उसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस संबंधित थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.