जयपुर. राजधानी में 34 साल बाद 50वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा (50th Senior Men Handball Championship 2022 in Jaipur) है. इसमें देशभर से आई 35 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जा रहा है.
जयपुर में आयोजित हो रही सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 25 मार्च तक होगा. रविवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया. इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना, कृष्णा पूनिया, राज्य हैंडबॉल संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. रुपाराम धनदेव मौजूद रहे. प्रतियोगिता में देशभर से आई 35 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं.
पढ़ें: कोटा: 14वीं स्व. हनुमान सिंह हैंडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, इंडियन एयरफोर्स ने जीती Championship
मेजबान राजस्थान सहित गत विजेता सेना, भारतीय रेलवे, बिहार, मणिपुर, आसाम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दमन व दीव, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, पुडुचेरी की टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं.
इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि 34 सालों के बाद राजस्थान को इस प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है. हैंडबॉल संघ ने इस प्रतियोगिता का सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि प्रदेश में खेलों का विकास लगातार हो रहा है. राजस्थान में खेलों का विकास के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेल विभाग की कमान खिलाड़ियों के हाथों में सौंपी है, जिसका परिणाम ना सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरा देश देख रहा है.
पढ़ें: कोटा में शुरू हुई 3 दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, पहले दिन हुए 4 मैच
इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि कुछ सालों से राजस्थान में खेलों का लगातार विकास हो रहा है. पिछली कई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीत हासिल की तो वहीं पैरा ओलम्पिक में भी राजस्थान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा. खेलों के हर क्षेत्र में राजस्थान पदक जीत रहा है.