ETV Bharat / city

भांजे का एक्सीडेंट बता बेटे की आवाज में बात कराई...इलाज का झांसा देकर 50 हजार का टॉप्स ले भागा

बांसवाड़ा में बुधवार को एक अज्ञात युवक ने बुजुर्ग को झांसा देकर सवा तोले का झुमका लूट लिया और मौके से फरार हो गया. वहीं वारदात के संबंध में पुलिस थाने में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. लेकिन शहर में इस प्रकार की वारदात की रोकथाम के लिए लुटेरे की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

वृद्धा से लुटे 50 हजार के झुमके, 50 thousand earrings looted from old lady
वृद्धा से लुटे 50 हजार के झुमके
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:06 PM IST

बांसवाड़ा. शहर में दिनदहाड़े झांसा देकर एक बुजुर्ग के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक ने वृद्धा को उसके भांजे के एक्सीडेंट के बारे में बताया और इस संबंध में कलेक्ट्रेट में काम करने वाले उसके बेटे की आवाज में मोबाइल पर बात करवाने से भी नहीं चूका.

वृद्धा से लुटे 50 हजार के झुमके, 50 thousand earrings looted from old lady
वारदात सीसीटीवी में कैद

बाद में इलाज के लिए पैसे की जरूरत बताते हुए युवक वृद्धा को अपनी बाइक पर बैठा ले गया और उसका सवा तोले का झुमका लूटकर फरार हो गया. वारदात करने वाला व्यक्ति वृद्धा के परिवार से परिचित था. उसी को आधार बनाते हुए उसने वारदात को अंजाम दिया है.

पढ़ेंः दौसा में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी: DIG अंशुमन भोमिया

हैरानी की बात यह है कि वारदात के 24 घंटे बाद भी इस संबंध में पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. फिलहाल पुलिस इस प्रकार की वारदातों की रोकथाम के उद्देश्य से वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

लूट की इस वारदात का शिकार पृथ्वीगंज तेलीवाड़ा निवासी नानी बाई बनी. एमपी हॉस्पिटल में दवा लेने आई नानी बाई को एक अज्ञात युवक ने उसके भांजे कपिल का एक्सीडेंट होने और इलाज के लिए पैसे की जरूरत बताते हुए नानी बाई को कलेक्ट्रेट में कार्यरत उसके बेटे दिनेश की आवाज में मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से बात करवाई.

पढ़ेंः LIVE : केन्द्रीय मंत्री शेखावत का ट्वीट, कहा- Auto Pilot V/s Figther Pilot

वृद्धा कुछ समझ पाती, इससे पहले ही उसने उसे बाइक पर बिठा लिया और कुशलबाग मैदान ले गया. जहां पैसे की सख्त जरूरत बताते हुए उसने उसके कान से सोने का एक टॉप्स निकलवा लिया.

वृद्धा से लुटे 50 हजार के झुमके, 50 thousand earrings looted from old lady
बाइक पर बैठ घटना को दिया अंजाम

लुटेरा यहीं तक नहीं थमा और उसने इलाज के लिए और पैसे की जरूरत बताते हुए दूसरा झुमका भी देने को कहा, लेकिन वृद्धा ने झुमका खोलकर अपने हाथ में ही रखा और बदमाश को नहीं पकड़ाया. जब मामला फेल होते देखा तो लुटेरे ने नानी बाई से कहा कि परिजन उदयपुर रोड पर एंबुलेंस लेकर खड़े हैं, वह उसके पास ले जा रहा है.

इस प्रकार का झांसा देकर वह वृद्धा को महात्मा गांधी अस्पताल के पीछे वाली गली में ले गया और जबरदस्ती से उसके हाथ से दूसरा झुमका भी लूट लिया. वृद्धा किसी प्रकार ऑटो से अपने घर पहुंची, तो भांजा कपिल सही सलामत मिला. दोनों ही टॉप्स सवा तोले के होने के साथ करीब 50 हजार से अधिक कीमत बताई जा रही है.

पढ़ेंः विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर CM गहलोत को दिया जवाब

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि वारदात के संबंध में पुलिस थाने में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं आई है. शहर में इस प्रकार की वारदात की रोकथाम के लिए लुटेरे की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. जिसके आधार पर लुटेरे की तलाश की जा रही है.

बांसवाड़ा. शहर में दिनदहाड़े झांसा देकर एक बुजुर्ग के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक ने वृद्धा को उसके भांजे के एक्सीडेंट के बारे में बताया और इस संबंध में कलेक्ट्रेट में काम करने वाले उसके बेटे की आवाज में मोबाइल पर बात करवाने से भी नहीं चूका.

वृद्धा से लुटे 50 हजार के झुमके, 50 thousand earrings looted from old lady
वारदात सीसीटीवी में कैद

बाद में इलाज के लिए पैसे की जरूरत बताते हुए युवक वृद्धा को अपनी बाइक पर बैठा ले गया और उसका सवा तोले का झुमका लूटकर फरार हो गया. वारदात करने वाला व्यक्ति वृद्धा के परिवार से परिचित था. उसी को आधार बनाते हुए उसने वारदात को अंजाम दिया है.

पढ़ेंः दौसा में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी: DIG अंशुमन भोमिया

हैरानी की बात यह है कि वारदात के 24 घंटे बाद भी इस संबंध में पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. फिलहाल पुलिस इस प्रकार की वारदातों की रोकथाम के उद्देश्य से वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

लूट की इस वारदात का शिकार पृथ्वीगंज तेलीवाड़ा निवासी नानी बाई बनी. एमपी हॉस्पिटल में दवा लेने आई नानी बाई को एक अज्ञात युवक ने उसके भांजे कपिल का एक्सीडेंट होने और इलाज के लिए पैसे की जरूरत बताते हुए नानी बाई को कलेक्ट्रेट में कार्यरत उसके बेटे दिनेश की आवाज में मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से बात करवाई.

पढ़ेंः LIVE : केन्द्रीय मंत्री शेखावत का ट्वीट, कहा- Auto Pilot V/s Figther Pilot

वृद्धा कुछ समझ पाती, इससे पहले ही उसने उसे बाइक पर बिठा लिया और कुशलबाग मैदान ले गया. जहां पैसे की सख्त जरूरत बताते हुए उसने उसके कान से सोने का एक टॉप्स निकलवा लिया.

वृद्धा से लुटे 50 हजार के झुमके, 50 thousand earrings looted from old lady
बाइक पर बैठ घटना को दिया अंजाम

लुटेरा यहीं तक नहीं थमा और उसने इलाज के लिए और पैसे की जरूरत बताते हुए दूसरा झुमका भी देने को कहा, लेकिन वृद्धा ने झुमका खोलकर अपने हाथ में ही रखा और बदमाश को नहीं पकड़ाया. जब मामला फेल होते देखा तो लुटेरे ने नानी बाई से कहा कि परिजन उदयपुर रोड पर एंबुलेंस लेकर खड़े हैं, वह उसके पास ले जा रहा है.

इस प्रकार का झांसा देकर वह वृद्धा को महात्मा गांधी अस्पताल के पीछे वाली गली में ले गया और जबरदस्ती से उसके हाथ से दूसरा झुमका भी लूट लिया. वृद्धा किसी प्रकार ऑटो से अपने घर पहुंची, तो भांजा कपिल सही सलामत मिला. दोनों ही टॉप्स सवा तोले के होने के साथ करीब 50 हजार से अधिक कीमत बताई जा रही है.

पढ़ेंः विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर CM गहलोत को दिया जवाब

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि वारदात के संबंध में पुलिस थाने में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं आई है. शहर में इस प्रकार की वारदात की रोकथाम के लिए लुटेरे की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. जिसके आधार पर लुटेरे की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.