जयपुर. मिलावट को लेकर मंगलवार को राजधानी में बड़ी कार्रवाई को चिकित्सा विभाग की टीम ने अंजाम दिया. टीम ने बड़ी मात्रा में मिलावटी मसाला (Adulterated Spice) सीज करके सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया.
लंबे समय बाद राजधानी जयपुर में मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. खाद्य आयुक्त डॉक्टर के के शर्मा के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय दल की टीम ने आकेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया (Aakeda Industrial Area) में ओम मसाला पिसाई केंद्र पर छापेमारी की. मौके पर 4767 किलो मिलावटी मसाला सीज किया गया.
पढ़ें:अवैध खनन के खिलाफ नागौर पुलिस की कार्रवाई, बजरी से भरे दो डम्पर और कैम्पर सीज
साथ ही हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर का 1-1 सैंपल को भी जांच के लिए लैब में भेजा गया. इसके अलावा टीम ने 400 किलो धनिया के डंठल से लदे एक पिकअप को भी मौके पर ही सीज किया. फर्म के मालिक उमेश सैनी को मौके पर बुलाया, जहां इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा जहां जहां अब तक मसालों की सप्लाई की गई है, उसकी भी जानकारी चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से ली गई है.