ETV Bharat / city
पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक हुए अधिकारियों को मिली नियुक्ति, PHQ से आदेश जारी
राजस्थान में 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसके आदेश गृह विभाग ने जारी किए. वहीं दूसरी ओर राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई लिस्ट में 60 उप पुलिस अधीक्षक बने हैं जिनको नियुक्ति दे दी गई है.
पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक हुए अधिकारियों को मिली नियुक्ति
By
Published : Jan 31, 2020, 8:51 PM IST
| Updated : Jan 31, 2020, 9:32 PM IST
जयपुर. पंचायत चुनावी प्रक्रिया के बीच प्रदेश में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है. एक तरफ राजस्थान में 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसके आदेश गृह विभाग ने जारी किए. वहीं दूसरी ओर राजस्थान में पुलिस मुख्यालय की ओर से हाल ही में पदोन्नत किए गए. पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक बने पुलिस अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है.
पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक हुए अधिकारियों को मिली नियुक्ति पढ़ेंः भीलवाड़ा: कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई लिस्ट में 60 उप पुलिस अधीक्षक बने इन अधिकारियों को नियुक्ति दे दी गई है. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. काफी समय से उप पुलिस अधीक्षक बने ये अधिकारी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद आखिरकार इनको पोस्टिंग मिली. इस आदेश के बाद पुलिस महकमा और मजबूत हुआ है.
इन 60 उप पुलिस अधीक्षक को मिली नियुक्ति
- मदनलाल रॉयल को आयुक्त, टेक-एसएम यूनिट, जयपुर आयुक्तालय
- रामेश्वर लाल को साइबर क्राइम, बीकानेर रेंज
- विजय शंकर को SC/ST सेल झालावाड़
- गुमाना राम को लीव रिजर्व, एसओजी
- मेघाराम को राज्य नियंत्रण कक्ष, एसएसबी जयपुर
- मूलचंद मीणा, एसएसबी जयपुर
- गोपीचंद मीणा को लीव रिजर्व, एसओजी
- सीताराम बेरवा को SC/ST सेल, जिला धौलपुर
- रघुवीर सिंह को लीव रिजर्व सीआईडी सीबी, जयपुर
- भंवरलाल को SC/ST सेल, झुंझुनूं
- मनोज कुमार को सतर्कता पुलिस मुख्यालय, जयपुर
- ज्ञानेंद्र सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सेल, धौलपुर
- सूर्यवीर सिंह को लीव रिजर्व सिविल राइट्स, जयपुर
- सुनील कुमार को RAC 5वीं बटालियन, जयपुर
- सुरेंद्रसिंह जाट को अभय कमांड सेंटर, जयपुर कमिश्नरेट
- रामचंद्र को पीटीएस, अलवर
- जितेंद्र कुमार को महिला अपराध अनुसंधान सेल, राजसमंद
- विरेंद्र कुमार शर्मा को महिला अपराध अनुसंधान सेल, झुंझुनू
- अन्नराज पुरोहित को ACB
- रविंद्र कुमार बोथरा को कंट्रोल रूम, जोधपुर कमिश्नरेट
- अमजद खान को लीव रिजर्व कार्यालय महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर
- आनंद सिंह को लीव रिजर्व कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण
- महेंद्र कुमार गुप्ता को एसीबी
- आलोक कुमार वर्मा को लीव रिजर्व कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, PHQ
- अमरजीत चावला को अभी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, अजमेर
- ओमप्रकाश सोलंकी को महिला अपराध अनुसंधान सेल, सवाई माधोपुर
- प्रशांत कौशिक को SC/ST सेल, हनुमानगढ़
- मनोज कुमार को एटीएस
- अजय कुमार शर्मा को सीआईडी, सीबी
- संजय कुमार शर्मा को लीव रिजर्व कार्यालय, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण, PHQ
- गजेंद्र सिंह चंपावत, पीटीएस, जोधपुर
- उम्मेद सिंह, महिला अपराध अनुसंधान सेल, सिरोही
- मनीष कुमार शर्मा, एसओजी
- शंकर लाल जाट, लीव रिजर्व हाउसिंग, PHQ
- सीमा चोपड़ा, सीआईडी एसएसबी, जोधपुर
- संजीव कुमार, एसओजी
- सलेह मोहम्मद, एसीबी
- उमेश गुप्ता, महिला अपराध अनुसंधान सेल, भरतपुर
- विक्की नागपाल, रिजर्व कार्यालय पुलिस अधीक्षक,गंगानगर
- प्रदीप कुमार, साइबर क्राइम सेल, बीकानेर रेंज
- विजय सेहरा, SOG
- रामेश्वर लाल, SC/ST सेल, बूंदी
- घनश्याम, महिला अपराध अनुसंधान सेल, दोसा
- कुलदीप सिंह, एसएसबी
- राजकुमार शर्मा, महिला अपराध अनुसंधान सेल, अलवर
- गजेंद्र सिंह, साइबर क्राइम सेल, कोटा रेंज
- गोमाराम, पीएमडीएस, बीकानेर
- प्रेम बहादुर निर्भय, महिला अपराध अनुसंधान सेल भिवाड़ी
- डूंगर सिंह, महिला अपराध अनुसंधान सेल, अजमेर
- नेत्रपाल सिंह, पीटीएस, खेरवाड़ा
- पुष्पेंद्र आढा, SC/ST सेल, बाड़मेर
- धर्मेंद्र कुमार, साइबर क्राइम, कोटा रेंज
- उमेश कुमार, लीव रिजर्व, एसओजी
- शिवरतन गोदारा, एसीबी
- मोहम्मद इस्लाम खान, कंट्रोल रूम, जयपुर कमिश्नरेट
- नरेंद्र दायमा, एचसीएमयू, CID CB जयपुर
- अरविंद कुमार जाट, कंट्रोल रूम, जयपुर कमिश्नरेट
- राहुल जोशी, महिला अपराध अनुसंधान सेल, भीलवाड़ा
जयपुर. पंचायत चुनावी प्रक्रिया के बीच प्रदेश में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है. एक तरफ राजस्थान में 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसके आदेश गृह विभाग ने जारी किए. वहीं दूसरी ओर राजस्थान में पुलिस मुख्यालय की ओर से हाल ही में पदोन्नत किए गए. पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक बने पुलिस अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है.
पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक हुए अधिकारियों को मिली नियुक्ति पढ़ेंः भीलवाड़ा: कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई लिस्ट में 60 उप पुलिस अधीक्षक बने इन अधिकारियों को नियुक्ति दे दी गई है. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. काफी समय से उप पुलिस अधीक्षक बने ये अधिकारी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद आखिरकार इनको पोस्टिंग मिली. इस आदेश के बाद पुलिस महकमा और मजबूत हुआ है.
इन 60 उप पुलिस अधीक्षक को मिली नियुक्ति
- मदनलाल रॉयल को आयुक्त, टेक-एसएम यूनिट, जयपुर आयुक्तालय
- रामेश्वर लाल को साइबर क्राइम, बीकानेर रेंज
- विजय शंकर को SC/ST सेल झालावाड़
- गुमाना राम को लीव रिजर्व, एसओजी
- मेघाराम को राज्य नियंत्रण कक्ष, एसएसबी जयपुर
- मूलचंद मीणा, एसएसबी जयपुर
- गोपीचंद मीणा को लीव रिजर्व, एसओजी
- सीताराम बेरवा को SC/ST सेल, जिला धौलपुर
- रघुवीर सिंह को लीव रिजर्व सीआईडी सीबी, जयपुर
- भंवरलाल को SC/ST सेल, झुंझुनूं
- मनोज कुमार को सतर्कता पुलिस मुख्यालय, जयपुर
- ज्ञानेंद्र सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सेल, धौलपुर
- सूर्यवीर सिंह को लीव रिजर्व सिविल राइट्स, जयपुर
- सुनील कुमार को RAC 5वीं बटालियन, जयपुर
- सुरेंद्रसिंह जाट को अभय कमांड सेंटर, जयपुर कमिश्नरेट
- रामचंद्र को पीटीएस, अलवर
- जितेंद्र कुमार को महिला अपराध अनुसंधान सेल, राजसमंद
- विरेंद्र कुमार शर्मा को महिला अपराध अनुसंधान सेल, झुंझुनू
- अन्नराज पुरोहित को ACB
- रविंद्र कुमार बोथरा को कंट्रोल रूम, जोधपुर कमिश्नरेट
- अमजद खान को लीव रिजर्व कार्यालय महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर
- आनंद सिंह को लीव रिजर्व कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण
- महेंद्र कुमार गुप्ता को एसीबी
- आलोक कुमार वर्मा को लीव रिजर्व कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, PHQ
- अमरजीत चावला को अभी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, अजमेर
- ओमप्रकाश सोलंकी को महिला अपराध अनुसंधान सेल, सवाई माधोपुर
- प्रशांत कौशिक को SC/ST सेल, हनुमानगढ़
- मनोज कुमार को एटीएस
- अजय कुमार शर्मा को सीआईडी, सीबी
- संजय कुमार शर्मा को लीव रिजर्व कार्यालय, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण, PHQ
- गजेंद्र सिंह चंपावत, पीटीएस, जोधपुर
- उम्मेद सिंह, महिला अपराध अनुसंधान सेल, सिरोही
- मनीष कुमार शर्मा, एसओजी
- शंकर लाल जाट, लीव रिजर्व हाउसिंग, PHQ
- सीमा चोपड़ा, सीआईडी एसएसबी, जोधपुर
- संजीव कुमार, एसओजी
- सलेह मोहम्मद, एसीबी
- उमेश गुप्ता, महिला अपराध अनुसंधान सेल, भरतपुर
- विक्की नागपाल, रिजर्व कार्यालय पुलिस अधीक्षक,गंगानगर
- प्रदीप कुमार, साइबर क्राइम सेल, बीकानेर रेंज
- विजय सेहरा, SOG
- रामेश्वर लाल, SC/ST सेल, बूंदी
- घनश्याम, महिला अपराध अनुसंधान सेल, दोसा
- कुलदीप सिंह, एसएसबी
- राजकुमार शर्मा, महिला अपराध अनुसंधान सेल, अलवर
- गजेंद्र सिंह, साइबर क्राइम सेल, कोटा रेंज
- गोमाराम, पीएमडीएस, बीकानेर
- प्रेम बहादुर निर्भय, महिला अपराध अनुसंधान सेल भिवाड़ी
- डूंगर सिंह, महिला अपराध अनुसंधान सेल, अजमेर
- नेत्रपाल सिंह, पीटीएस, खेरवाड़ा
- पुष्पेंद्र आढा, SC/ST सेल, बाड़मेर
- धर्मेंद्र कुमार, साइबर क्राइम, कोटा रेंज
- उमेश कुमार, लीव रिजर्व, एसओजी
- शिवरतन गोदारा, एसीबी
- मोहम्मद इस्लाम खान, कंट्रोल रूम, जयपुर कमिश्नरेट
- नरेंद्र दायमा, एचसीएमयू, CID CB जयपुर
- अरविंद कुमार जाट, कंट्रोल रूम, जयपुर कमिश्नरेट
- राहुल जोशी, महिला अपराध अनुसंधान सेल, भीलवाड़ा
Intro:जयपुर. पंचायत चुनावी प्रक्रिया के बीच प्रदेश में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है. एक तरफ राजस्थान में 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. जिसके आदेश गृह विभाग ने जारी किए. वहीं दूसरी ओर राजस्थान में पुलिस मुख्यालय की ओर से हाल ही में पदोन्नत किए गए पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक बने पुलिस अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है.
Body:बता दे कि, राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई लिस्ट में 60 उप पुलिस अधीक्षक बने इन अधिकारियों को नियुक्ति दे दी गई है. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. काफी समय से उप पुलिस अधीक्षक बने ये अशिकारी बाट जो रहे थे. जिसके बाद आखिरकार इनको पोस्टिंग मिली. इस आदेश के बाद पुलिस महकमा और मजबूत हुआ है.
इन 60 उप पुलिस अधीक्षक को मिली नियुक्ति
• मदनलाल रॉयल को आयुक्त, टेक-एसएम यूनिट, जयपुर आयुक्तालय
• रामेश्वर लाल को साइबर क्राइम, बीकानेर रेंज
• विजय शंकर को SC/ST सेल झालावाड़
• गुमाना राम को लीव रिजर्व, एसओजी
• मेघाराम को राज्य नियंत्रण कक्ष, एसएसबी जयपुर
• मूलचंद मीणा, एसएसबी जयपुर
• गोपीचंद मीणा को लीव रिजर्व, एसओजी
• सीताराम बेरवा को SC/ST सेल, जिला धौलपुर
• रघुवीर सिंह को लीव रिजर्व सीआईडी सीबी, जयपुर
• भंवरलाल को SC/ST सेल, झुंझुनूं
• मनोज कुमार को सतर्कता पुलिस मुख्यालय, जयपुर
• ज्ञानेंद्र सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सेल, धौलपुर
• सूर्यवीर सिंह को लीव रिजर्व सिविल राइट्स, जयपुर
• सुनील कुमार को RAC 5वीं बटालियन, जयपुर
• सुरेंद्रसिंह जाट को अभय कमांड सेंटर, जयपुर कमिश्नरेट
• रामचंद्र को पीटीएस, अलवर
• जितेंद्र कुमार को महिला अपराध अनुसंधान सेल, राजसमंद
• विरेंद्र कुमार शर्मा को महिला अपराध अनुसंधान सेल, झुंझुनू
• अन्नराज पुरोहित को ACB
• रविंद्र कुमार बोथरा को कंट्रोल रूम, जोधपुर कमिश्नरेट
• अमजद खान को लीव रिजर्व कार्यालय महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर
• आनंद सिंह को लीव रिजर्व कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण
• महेंद्र कुमार गुप्ता को एसीबी
• आलोक कुमार वर्मा को लीव रिजर्व कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, PHQ
• अमरजीत चावला को अभी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, अजमेर
• ओमप्रकाश सोलंकी को महिला अपराध अनुसंधान सेल, सवाई माधोपुर
• प्रशांत कौशिक को SC/ST सेल, हनुमानगढ़
• मनोज कुमार को एटीएस
• अजय कुमार शर्मा को सीआईडी, सीबी
• संजय कुमार शर्मा को लीव रिजर्व कार्यालय, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण, PHQ
• गजेंद्र सिंह चंपावत, पीटीएस, जोधपुर
• उम्मेद सिंह, महिला अपराध अनुसंधान सेल, सिरोही
• मनीष कुमार शर्मा, एसओजी
• शंकर लाल जाट, लीव रिजर्व हाउसिंग, PHQ
• सीमा चोपड़ा, सीआईडी एसएसबी, जोधपुर
• संजीव कुमार, एसओजी
• सलेह मोहम्मद, एसीबी
• उमेश गुप्ता, महिला अपराध अनुसंधान सेल, भरतपुर
• विक्की नागपाल, रिजर्व कार्यालय पुलिस अधीक्षक,गंगानगर
• प्रदीप कुमार, साइबर क्राइम सेल, बीकानेर रेंज
• विजय सेहरा, SOG
• रामेश्वर लाल, SC/ST सेल, बूंदी
• घनश्याम, महिला अपराध अनुसंधान सेल, दोसा
• कुलदीप सिंह, एसएसबी
• राजकुमार शर्मा, महिला अपराध अनुसंधान सेल, अलवर
• गजेंद्र सिंह, साइबर क्राइम सेल, कोटा रेंज
• गोमाराम, पीएमडीएस, बीकानेर
• प्रेम बहादुर निर्भय, महिला अपराध अनुसंधान सेल भिवाड़ी
• डूंगर सिंह, महिला अपराध अनुसंधान सेल, अजमेर
• नेत्रपाल सिंह, पीटीएस, खेरवाड़ा
• पुष्पेंद्र आढा, SC/ST सेल, बाड़मेर
• धर्मेंद्र कुमार, साइबर क्राइम, कोटा रेंज
• उमेश कुमार, लीव रिजर्व, एसओजी
• शिवरतन गोदारा, एसीबी
• मोहम्मद इस्लाम खान, कंट्रोल रूम, जयपुर कमिश्नरेट
• नरेंद्र दायमा, एचसीएमयू, CID CB जयपुर
• अरविंद कुमार जाट, कंट्रोल रूम, जयपुर कमिश्नरेट
• राहुल जोशी, महिला अपराध अनुसंधान सेल, भीलवाड़ा
Conclusion:...
Last Updated : Jan 31, 2020, 9:32 PM IST