जयपुर. राजधानी में बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए बावरिया गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने चेन स्नेचिंग के साथ ही वाहन चुराने, पेट्रोल-डीजल चुराने की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली. गैंग में कुछ अन्य बदमाश भी शामिल हैं जिनके नाम सामने आने के बाद पुलिस टीम उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजधानी में बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम को यह टास्क दिया गया कि वह बदमाशों को गिरफ्तार करे.
पढ़ेंः SHO विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच, CM गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति
लॉकडाउन के दौरान जैसे ही ढील बरती गई वैसे ही बदमाशों की गैंग सक्रिय हो गई. हालांकि, कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बावरिया गैंग के चार शातिर बदमाश दीपक बावरिया उर्फ कोच्चिया, किशोर बावरिया, राम लाल उर्फ कच्छा और लल्लू उर्फ लाला उर्फ रमेश को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन में जैसे ही ढील दी गई वैसे ही उन्होंने गैंग बनाकर सुबह के वक्त चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. फिलहाल बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है जिसमें अनेक वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.