जयपुर. दिल्ली विधानसभा चुनावी समर में प्रदेश भाजपा के करीब 350 कद्दावर नेता अपना पसीना बहा रहे हैं. 8 फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला भी हो जाएगा. लेकिन चुनाव प्रचार में जुटे राजस्थान भाजपा के नेताओं का दावा है कि इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
कुछ नेता यह भी कहते नजर आए कि देश बदला है, अब दिल्ली की बारी है. यह दावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने किया है. राजस्थान से दिल्ली चुनाव प्रचार में गए के नेताओं के कोआर्डिनेशन का काम प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सांसद दीया कुमारी ने की गडकरी से मुलाकात, ब्यावर गोमती फोरलेन निर्माण को मिली स्वीकृति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और राजस्थान से आने वाले तीन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल उन नेताओं में शुमार हैं, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक पहुंचकर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
प्रदेश भाजपा के नेताओं ने संभाली इन विधानसभा क्षेत्रों के प्रचार की कमान...
पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी राजोरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रमेश खन्ना और पालम विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी विजय पंडित के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अंबेडकर नगर विधानसभा और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे. विधायक कालीचरण सराफ और अविनाश गहलोत नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव के समर्थन में घर-घर प्रचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली
बता दें कि सुनील यादव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह विधायक अशोक लाहोटी और रामलाल शर्मा गांधीनगर सहित कुछ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 फरवरी तक चुनाव प्रचार चलेगा. जबकि 8 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में 6 फरवरी के बाद राजस्थान भाजपा से जुड़े तमाम नेता प्रदेश की तरफ अपना रुख करना शुरू कर देंगे.