जयपुर. दौसा जिले के 17 साल का ब्रेन-डेड सनी दुनिया से जाते-जाते 3 लोगों को नई जिंदगी दे गया. हालांकि रेसिपिएंट नहीं मिलने के चलते हार्ट ट्रांसप्लांट नहीं हो सका. फिर भी सनी की किडनी और लिवर जरूरतमंद व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किए गए. इस तरह से SMS अस्पताल में पिछले 1 माह में 3 कैडेवर ट्रांसप्लांट हो चुके हैं.
मृतक सनी की दोनों किडनी SMS अस्पताल में ट्रांसप्लांट की गईं. वहीं लिवर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए एक निजी अस्पताल में प्रत्यारोपित किया गया. इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कि सवाई मानसिंह अस्पताल ने 2 हार्ट ट्रांसप्लांट कर इतिहास रचा है. मंलवार को ब्रेन-डेड हुए मरीज का तीसरा कैडेवर ट्रांसप्लांट किया गया. सनी नाम के ब्रेन-डेड मरीज ने 3 लोगों को नई जिंदगी दी.
मंत्री ने अंगदान करने वाले मरीज के परिजनों को साधुवाद दिया और कहा, कि अंगदान एक महान कार्य है, जिससे जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. मीडिया से बातचीत के दौरान शर्मा ने जनता से अंगदान करने की अपील की और कहा, कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अंगदान करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके.