जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए तस्करों के पास से स्मैक और गांजा बरामद किया है (3 drug smugglers arrested in Jaipur).
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पहली कार्रवाई श्याम नगर थाना इलाके में अंजाम दी. जहां पुलिस ने स्कूटी से स्मैक की तस्करी कर रही ममता चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला तस्कर मूलतः भरतपुर की रहने वाली है जो वर्तमान में जयपुर के मुहाना थाना इलाके में परिवार के साथ रहती है (Smack Smuggling in Jaipur).
यह भी पढ़ें. Smack Factory In Jhalawar: 2 करोड़ की स्मैक बरामद, पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपी महिला काफी लंबे समय से स्मैक की तस्करी में लिप्त है जो खुद ही स्कूटी से ग्राहकों के पास जाकर उन्हें स्मैक की डिलीवरी किया करती है. पुलिस गिरफ्त में आई आरोपी महिला तस्कर से शहर के अन्य सप्लायर और खरीदार के नेटवर्क के बारे में पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक और तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दूसरी कार्रवाई मुरलीपुरा थाना इलाके में अंजाम दी. जहां 4 किलो 400 ग्राम गांजे की तस्करी कर रहे कानाराम गुर्जर और गांजा मंगाने वाले मुकेश सांसी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर कानाराम गुर्जर मूलतः सीकर जिले का रहने वाला है. जो सीकर के आसपास के इलाके से 6 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीद कर जयपुर शहर में लाकर मुकेश सांसी नामक व्यक्ति को 8 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचने का काम करता है.
आरोपी कानाराम गुर्जर पूर्व में खेती बाड़ी का काम किया करता था जो मादक पदार्थों के तस्करों के संपर्क में आने के बाद अधिक रुपए कमाने के लालच में आकर स्वयं भी तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया. मादक पदार्थ मांगने वाला आरोपी मुकेश सांसी जयपुर शहर के अनेक इलाकों में गांजे की पुड़िया बनाकर बेचने का काम किया करता है. दोनों आरोपियों से तस्करी के नेटवर्क में लिप्त अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है.