ETV Bharat / city

राजधानी में नहीं थम रहा साइबर क्राइम, 71 लाख रुपये से अधिक की ठगी के 3 मामले आए सामने

कोराना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का ट्रे्ंड बढ़ने से साइबर क्राइम की वारदातों में भी इजाफा हुआ है. जयपुर में साइबर क्राइम के तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें शातिरों ने 3 लोगों को 71 लाख रुपये का चूना लगाया है.

cyber crime is increasing
साइबर क्राइम पर नहीं लग रही लगाम
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 4:33 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने के चलते साइबर ठगी के प्रकरणों में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. राजधानी जयपुर में 71 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी के तीन अलग-अलग प्रकरण गत दो दिनों में सामने आए हैं. साइबर ठगों की ओर से पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर, संविदा पर नौकरी दिलाने और विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. ठगी के प्रकरणों को सुलझाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट के नॉर्थ जिला और ईस्ट जिला की साइबर सेल जुट गई है.

साइबर क्राइम पर नहीं लग रही लगाम

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने के बाद साइबर ठगी के प्रकरणों में काफी इजाफा देखने को मिला है. ठगी की राशि 1 हजार से लेकर कई लाखों रुपए में है. साइबर ठग लोगों को मोटा मुनाफा कमा कर देने का लालच देकर ठगी के जाल में फंसा रहे हैं और फिर उनसे लाखों रुपए ठग रहे हैं. बीते दिनों में साइबर ठगी के अनेक बड़े प्रकरण सामने आए हैं जिन्हें सुलझाने के लिए चारों जिलों की साइबर सेल जुटी है.

यह भी पढ़ें: अलवर: अक्टूबर में एक्सपायर हुईं एक लाख 18 हजार 778 की दवाएं, स्वास्थ्य विभाग ने मांगा जवाब

गत दो दिनों में राजधानी में घटित साइबर ठगी के प्रकरण...

  1. इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बन पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर 40 लाख ठगे

राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठग ने इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बन फोन कर पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर पॉलिसी के मेच्योर होने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया था. इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति को उसकी तीन पॉलिसी लैप्स होने की बात कहते हुए तीनों पॉलिसियों को रिन्यू कराने को कहा और 40 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित व्यक्ति ने सुभाष चौक थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ाः दो गुटों में खूनी संघर्ष...5 घायल, 22 के खिलाफ मामला दर्ज

2. संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लोगों से 30 लाख की ठगी

राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में 25 बेरोजगार युवकों को अलग-अलग विभागों में संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए ठगने का प्रकरण सामने आया है. ठगों द्वारा पीड़ित युवकों से लाखों रुपए ऐंठने के बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाए गए हैं. नियुक्ति पत्र मिलने पर जब बेरोजगार युवक संबंधित विभाग में पहुंचे तब उन्हें ठगी का पता चला. इस पर पीड़ित युवकों द्वारा गांधीनगर थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

3. विदेश में नौकरी लगाने का झांसा दे 1.50 लाख रुपए की ठगी

ठगी का तीसरा प्रकरण सांगानेर थाना इलाके में सामने आया है, जहां पर पीड़ित युवक की विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई है. ठग ने पीड़ित व्यक्ति की कनाडा में एक कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए और फर्जी वीजा बनाकर थमा दिया. जब पीड़ित व्यक्ति ने ठग से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आया. इस पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा सांगानेर थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने के चलते साइबर ठगी के प्रकरणों में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. राजधानी जयपुर में 71 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी के तीन अलग-अलग प्रकरण गत दो दिनों में सामने आए हैं. साइबर ठगों की ओर से पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर, संविदा पर नौकरी दिलाने और विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. ठगी के प्रकरणों को सुलझाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट के नॉर्थ जिला और ईस्ट जिला की साइबर सेल जुट गई है.

साइबर क्राइम पर नहीं लग रही लगाम

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने के बाद साइबर ठगी के प्रकरणों में काफी इजाफा देखने को मिला है. ठगी की राशि 1 हजार से लेकर कई लाखों रुपए में है. साइबर ठग लोगों को मोटा मुनाफा कमा कर देने का लालच देकर ठगी के जाल में फंसा रहे हैं और फिर उनसे लाखों रुपए ठग रहे हैं. बीते दिनों में साइबर ठगी के अनेक बड़े प्रकरण सामने आए हैं जिन्हें सुलझाने के लिए चारों जिलों की साइबर सेल जुटी है.

यह भी पढ़ें: अलवर: अक्टूबर में एक्सपायर हुईं एक लाख 18 हजार 778 की दवाएं, स्वास्थ्य विभाग ने मांगा जवाब

गत दो दिनों में राजधानी में घटित साइबर ठगी के प्रकरण...

  1. इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बन पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर 40 लाख ठगे

राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठग ने इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बन फोन कर पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर पॉलिसी के मेच्योर होने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया था. इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति को उसकी तीन पॉलिसी लैप्स होने की बात कहते हुए तीनों पॉलिसियों को रिन्यू कराने को कहा और 40 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित व्यक्ति ने सुभाष चौक थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ाः दो गुटों में खूनी संघर्ष...5 घायल, 22 के खिलाफ मामला दर्ज

2. संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लोगों से 30 लाख की ठगी

राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में 25 बेरोजगार युवकों को अलग-अलग विभागों में संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए ठगने का प्रकरण सामने आया है. ठगों द्वारा पीड़ित युवकों से लाखों रुपए ऐंठने के बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाए गए हैं. नियुक्ति पत्र मिलने पर जब बेरोजगार युवक संबंधित विभाग में पहुंचे तब उन्हें ठगी का पता चला. इस पर पीड़ित युवकों द्वारा गांधीनगर थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

3. विदेश में नौकरी लगाने का झांसा दे 1.50 लाख रुपए की ठगी

ठगी का तीसरा प्रकरण सांगानेर थाना इलाके में सामने आया है, जहां पर पीड़ित युवक की विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई है. ठग ने पीड़ित व्यक्ति की कनाडा में एक कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए और फर्जी वीजा बनाकर थमा दिया. जब पीड़ित व्यक्ति ने ठग से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आया. इस पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा सांगानेर थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.