जयपुर. मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक रणवीर पहलवान के घर हुई लाखों रुपए की चोरी का पर्दाफाश करते हुए 1 पार्षद सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लग्जरी गाड़ी, महंगे स्मार्टफोन और लाखों रुपए कैश बरामद किया है. चोरी के प्रकरण को लेकर रणवीर सिंह पहलवान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर पर खाना बनाने का काम करने वाले कुलदीप सिंह ने टोडारायसिंह के पार्षद मुकेश सैनी और श्याम कुमार के साथ मिलकर लाखों रुपए के गहने और कैश चोरी किया है.
पढे़ं: किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे
पूर्व विधायक ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिनों पहले कुलदीप सिंह अपने साथ मुकेश सैनी और श्याम कुमार को उनके मकान के पास लेकर आया. एक सोची समझी साजिश के तहत मुकेश सैनी और श्याम कुमार एक मकान का पता पूछने के बहाने रणवीर सिंह के घर में घुसे और 40 लाख रुपए के गहने और 12 लाख रुपए की नगदी चुरा ली. चोरी की वारदात को अंजाम देकर बदमाश वापस टोडारायसिंह जा रहे थे. तब हीरा सैनी नामक एक व्यक्ति को बदमाशों पर शक हुआ और उसने यह बात पूर्व विधायक को बताई
इस पर जब घर में रखे गहने और नगदी चेक की गई तो पूरी वारदात के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टोडारायसिंह के पार्षद मुकेश सैनी, कुलदीप गुर्जर और श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ कैश बरामद किया है. इसके साथ ही चोरी के पैसों से खरीदी गई एक थार जीप और महंगा मोबाइल फोन बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.
फैक्ट्री से कपड़ा चुराने वाला कर्मचारी गिरफ्तार
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक गारमेंट फैक्ट्री में से कपड़े चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले फैक्ट्री के ही एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. चोरी के संबंध में फैक्ट्री के मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कंपनी में ही काम करने वाले कर्मचारी टीकाराम कपड़े चोरी कर रहा है. जिसका सबूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीकाराम को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर फैक्ट्री से चुराए गए तमाम कपड़े बरामद किए हैं.
आरोपी अपना काम पूरा करने के बाद फैक्ट्री से कमरे पर जाते वक्त कपड़े चुरा लेता और उसे अपने कमरे पर ले जाकर रख देता. अवकाश के दिन उन कपड़ों को दूसरे स्थानों पर सप्लाई कर देता या बेच देता.
मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
श्याम नगर थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इमरान और मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है, दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल की दुकान से चुराए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों ने 1 दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपी मोबाइल की दुकान से केवल महंगे मोबाइल ही चुराते और फिर उन्हें सस्ती कीमत पर बेच देते. दोनों आरोपी नशे के आदी हैं.