ETV Bharat / city

सेना भर्ती रैली 2021 का 9वां दिनः सोल्जर जीडी के लिए 2921 युवाओं ने लगाई दौड़ - सोल्जर जीडी के लिए युवाओं की दौड़

जयपुर में सीआईएसएफ ग्राउंड पर चल रही सेना भर्ती के नवे दिन सोल्जर जीडी के लिए 2921 युवाओं ने दौड़ लगाई. दौड़ में भारत मां के जयकारों के साथ रनिंग ट्रैक पर युवा एक दूसरे को पछाड़कर जोर आजमाइश करते नजर आएं.

सेना भर्ती रैली 2021 का 9 वां दिन, 9th day of army recruitment rally 2021
सेना भर्ती रैली 2021 का 9 वां दिन
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:58 PM IST

जयपुर. शहर के आमेर में कुंडा स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर चल रही सेना भर्ती के नवे दिन सोल्जर जीडी के लिए 2921 युवाओं ने दौड़ लगाई. सेना भर्ती के 9वें दिन सोल्जर जीडी के लिए 4170 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 2921 युवा दौड़ में शामिल होने पहुंचे.

सेना भर्ती रैली 2021 का 9 वां दिन

सेना भर्ती दौड़ में जयपुर जिले की फागी और कोटखावदा तहसील से युवाओं ने दौड़ लगाई, वहीं सीकर से श्रीमाधोपुर तहसील के युवा दौड़ में शामिल हुए. सुबह 4:00 बजे से दौड़ शुरू हुई जो करीब 7:30 बजे तक चली. अभ्यर्थियों से 1600 मीटर की दौड़ लगवाई गई. सेना भर्ती दौड़ में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया. भारत मां के जयकारों के साथ रनिंग ट्रैक पर एक दूसरे को पछाड़कर जोर आजमाइश करते नजर आए. सेना के अधिकारी माइक में एलाउंसमेंट कर के युवाओं को मोटिवेट करके जोश भरते हैं. सेना के अधिकारियों से मोटिवेशन मिलने पर दौड़ में पास होने वाले युवा भी सेना अधिकारियों की तारीफ करते हैं.

सेना भर्ती रैली 2021 का 9 वां दिन, 9th day of army recruitment rally 2021
युवाओं ने लगाई दौड़

दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया गया. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई. सेना भर्ती दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए कॉन्फिडेंस की जरूरत है और अपनी मेहनत से सेना भर्ती में आना चाहिए. दलालों के चंगुल में फंसने से बचे. सेना भर्ती के साथ ही कई दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में आर्मी इंटेलिजेंस भी पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए हैं.

सेना भर्ती रैली 2021 का 9 वां दिन, 9th day of army recruitment rally 2021
सेना भर्ती रैली 2021 का 9वां दिन

सेना भर्ती 8 मार्च से 30 मार्च तक होगी. सोल्जर जीडी के लिए 27 मार्च तक युवा दौड़ में शामिल होंगे. सेना भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 48 घंटे पहले जारी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. अभ्यर्थियों को हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्ज और बिना मास्क के भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार

हालांकि दौड़ के दौरान मास्क अनिवार्य नहीं रखा गया है. सेना भर्ती में सबसे ज्यादा सीकर जिले से 33056 युवाओं ने जज्बा दिखाया है. वहीं जयपुर जिले के 29474 और टोंक जिले के 6063 अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन किया है. सेना भर्ती को लेकर सैन्य अधिकारियों ने आमजन से भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है. सेना की ओर से दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थियों को दलालों के चंगुल से बचने की सलाह दी है. अभ्यर्थियों को खुद की मेहनत पर भरोसा रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

जयपुर. शहर के आमेर में कुंडा स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर चल रही सेना भर्ती के नवे दिन सोल्जर जीडी के लिए 2921 युवाओं ने दौड़ लगाई. सेना भर्ती के 9वें दिन सोल्जर जीडी के लिए 4170 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 2921 युवा दौड़ में शामिल होने पहुंचे.

सेना भर्ती रैली 2021 का 9 वां दिन

सेना भर्ती दौड़ में जयपुर जिले की फागी और कोटखावदा तहसील से युवाओं ने दौड़ लगाई, वहीं सीकर से श्रीमाधोपुर तहसील के युवा दौड़ में शामिल हुए. सुबह 4:00 बजे से दौड़ शुरू हुई जो करीब 7:30 बजे तक चली. अभ्यर्थियों से 1600 मीटर की दौड़ लगवाई गई. सेना भर्ती दौड़ में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया. भारत मां के जयकारों के साथ रनिंग ट्रैक पर एक दूसरे को पछाड़कर जोर आजमाइश करते नजर आए. सेना के अधिकारी माइक में एलाउंसमेंट कर के युवाओं को मोटिवेट करके जोश भरते हैं. सेना के अधिकारियों से मोटिवेशन मिलने पर दौड़ में पास होने वाले युवा भी सेना अधिकारियों की तारीफ करते हैं.

सेना भर्ती रैली 2021 का 9 वां दिन, 9th day of army recruitment rally 2021
युवाओं ने लगाई दौड़

दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया गया. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई. सेना भर्ती दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए कॉन्फिडेंस की जरूरत है और अपनी मेहनत से सेना भर्ती में आना चाहिए. दलालों के चंगुल में फंसने से बचे. सेना भर्ती के साथ ही कई दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में आर्मी इंटेलिजेंस भी पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए हैं.

सेना भर्ती रैली 2021 का 9 वां दिन, 9th day of army recruitment rally 2021
सेना भर्ती रैली 2021 का 9वां दिन

सेना भर्ती 8 मार्च से 30 मार्च तक होगी. सोल्जर जीडी के लिए 27 मार्च तक युवा दौड़ में शामिल होंगे. सेना भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 48 घंटे पहले जारी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. अभ्यर्थियों को हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्ज और बिना मास्क के भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार

हालांकि दौड़ के दौरान मास्क अनिवार्य नहीं रखा गया है. सेना भर्ती में सबसे ज्यादा सीकर जिले से 33056 युवाओं ने जज्बा दिखाया है. वहीं जयपुर जिले के 29474 और टोंक जिले के 6063 अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन किया है. सेना भर्ती को लेकर सैन्य अधिकारियों ने आमजन से भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है. सेना की ओर से दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थियों को दलालों के चंगुल से बचने की सलाह दी है. अभ्यर्थियों को खुद की मेहनत पर भरोसा रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.