जयपुर. राजस्थान में कोरोना का खौफ दिनों दिन अनचाहा रिकॉर्ड कायम कर रहा है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में 226 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, बुरी खबर ये है कि 10.30 बजे तक 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार परेशानी बढ़ा रहा है. प्रदेश में बुधवार को जिन जिलों से नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए हैं उसमें सबसे ज्यादा 59 नए पॉजिटिव जोधपुर में, उसके बाद अलवर में 52 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, राज्य के अन्य जिले जयपुर में 24, झुंझुनू 8, भरतपुर 8, बांसवाड़ा 2, अजमेर 32, हनुमानगढ़ 10, दौसा 4, कोटा 21, बारां 1, गंगानगर 3 और बूंदी में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
यह भी पढ़ें. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,724 नए मामले, 648 मौतें
राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर में 3 और अलवर में 1 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा भी 581 तक पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 12 लाख 70 हजार 376 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 31 हजार 599 पहुंच चुकी है. साथ ही कुल पॉजिटिव में से 12 लाख 32 हजार 900 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 5877 केस अंडर प्रोसेस हैं. जबकि प्रदेश में अब 8129 कोरोना केस एक्टिव हैं.