जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमान सिंह अस्पताल में अपनी चालाकी से मरीज और तीमारदारों से मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जयपुर की मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुड्डू और रिजवान हैं. पुलिस ने आरोपियों को एसएमएस हॉस्पिटल के पास से ही गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के पास से लूटे गए 9 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. एएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी राह चलती महिलाओं और लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे.
पढ़ें: Facebook पर बढ़ते फॉलोअर्स बनी मौत की वजह, चरित्र पर शक में पति ने कर दी निर्मम हत्या
जिसके बाद लुटे गए मोबाइल को आरोपी दुकानों पर औने-पौने दामों में बेच दिया करते थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने करीब दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के बारे में कांस्टेबल मुकेश शर्मा को जानकारी मुखबिर के जरिए मिली थी.
इस पर कांस्टेबल मुकेश शर्मा, कमल और कुबेर ने योजना बनाते हुए दोनों आरोपियों को एसएमएस अस्पताल के पास से दबोचा लिया. वहीं पुलिस ने लूट की वारदात में एक बाइक बरामद की है, जो कि चोरी की है. पुलिस दोनों आरोपी गुड्डू और रिजवान से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.