ETV Bharat / city

गांधी जयंती के मौके पर जनता के सामने कार्यकाल का लेखाजोखा पेश करेगी गहलोत सरकार - October 2 special for Rajasthan Congress

2 अक्टूबर राजस्थान कांग्रेस संगठन और सरकार के लिए विशेष है. इस दिन सरकार जनता के सामने पौने 2 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को बताएगी. साथ ही 2 अक्टूबर को कांग्रेस किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाएगी. वहीं, हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत होगी.

Jaipur News,  Gehlot Government Report Card
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर. 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती. यह दिन वैसे भी देश के लिए खास होता है, लेकिन इस दिन को चाहे सरकार कोई भी हो या कोई पार्टी हो अब स्पेशल तरीके से मनाती है. गांधी जयंती के दिन को सरकारें अपनी नई योजनाओं को शुरू करने वाले दिन के तौर पर देखती है तो वहीं पार्टियां भी अपने किसी आंदोलन या किसी बड़े कार्यक्रम की शुरुआत इसी दिन पर करती आई है.

राजस्थान में भी यही हालात है. एक ओर जहां कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाएगी, तो वहीं 2 अक्टूबर के दिन को ही राजस्थान कांग्रेस ने अपने मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दिन के तौर पर चुना है. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को ही सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर जनता में जागरूकता फैलाने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें सरकार की ओर से फ्री मास्क वितरण किया जाएगा.

किसान मजदूर दिवस

कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को कृषि कानूनों के विरोध में सुबह 11:00 बजे से किसान मजदूर बचाओ दिवस के तौर पर मनाएगी. इन कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस से लेकर जिला और ब्लॉक लेवल तक के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. साथ ही इन कार्यक्रमों में किसान और मजदूर संगठनों को भी साथ लाने की बात कही जा रही है.

सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी होगा पेश

प्रदेश कांग्रेस की ओर से दोपहर 1:00 बजे गहलोत सरकार के पौने दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश कि जाएगी. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने संभाग बार फीडबैक कार्यक्रम के दौरान 2 अक्टूबर को सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कही थी. उसके बाद से ही प्रत्येक विभाग में अब तक किए गए कामों का लेखा-जोखा तैयार किया गया था, जिसे 2 अक्टूबर को 1:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जनता के सामने रखेंगे. हालांकि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम वर्चुअल होगा.

पढ़ें- कोरोना को हराने के लिए 'जन आंदोलन' बनेगा नया हथियार, 2 अक्टूबर से होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ ही तमाम मंत्री विधायक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. वहीं, मीडिया को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1-1 विभाग के अब तक के किए गए कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों में से कितने वादे पूरे किए गए, इसकी जानकारी भी दी जाएगी.

कृषि बिलों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से दो करोड़ हस्ताक्षर करवा कर 14 नवंबर को राष्ट्रपति को ज्ञापन के रूप में सौंपा जाएगा. कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत 2 अक्टूबर के दिन को ही सरकार ने भी कोरोना से लड़ाई के लिए चुना है. इस दिन सरकार की ओर से फ्री मास्क वितरण कार्यक्रम शुरू होगा, जिसके तहत शाम 4:00 बजे अल्बर्ट हॉल पर इस जन आंदोलन की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.

इस कार्यक्रम के तहत राजस्थान में सरकार की ओर से एक करोड़ मास्क का वितरण किया जाएगा. 3 और 4 अक्टूबर को मंत्रिमंडल के सदस्य रहेंगे. वहीं, राजस्थान के सभी प्रभारी मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को अपने प्रभारी जिलों के दौरे पर रहेंगे, जहां वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू करेंगे.

जयपुर. 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती. यह दिन वैसे भी देश के लिए खास होता है, लेकिन इस दिन को चाहे सरकार कोई भी हो या कोई पार्टी हो अब स्पेशल तरीके से मनाती है. गांधी जयंती के दिन को सरकारें अपनी नई योजनाओं को शुरू करने वाले दिन के तौर पर देखती है तो वहीं पार्टियां भी अपने किसी आंदोलन या किसी बड़े कार्यक्रम की शुरुआत इसी दिन पर करती आई है.

राजस्थान में भी यही हालात है. एक ओर जहां कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाएगी, तो वहीं 2 अक्टूबर के दिन को ही राजस्थान कांग्रेस ने अपने मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दिन के तौर पर चुना है. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को ही सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर जनता में जागरूकता फैलाने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें सरकार की ओर से फ्री मास्क वितरण किया जाएगा.

किसान मजदूर दिवस

कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को कृषि कानूनों के विरोध में सुबह 11:00 बजे से किसान मजदूर बचाओ दिवस के तौर पर मनाएगी. इन कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस से लेकर जिला और ब्लॉक लेवल तक के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. साथ ही इन कार्यक्रमों में किसान और मजदूर संगठनों को भी साथ लाने की बात कही जा रही है.

सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी होगा पेश

प्रदेश कांग्रेस की ओर से दोपहर 1:00 बजे गहलोत सरकार के पौने दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश कि जाएगी. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने संभाग बार फीडबैक कार्यक्रम के दौरान 2 अक्टूबर को सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कही थी. उसके बाद से ही प्रत्येक विभाग में अब तक किए गए कामों का लेखा-जोखा तैयार किया गया था, जिसे 2 अक्टूबर को 1:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जनता के सामने रखेंगे. हालांकि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम वर्चुअल होगा.

पढ़ें- कोरोना को हराने के लिए 'जन आंदोलन' बनेगा नया हथियार, 2 अक्टूबर से होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ ही तमाम मंत्री विधायक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. वहीं, मीडिया को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1-1 विभाग के अब तक के किए गए कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों में से कितने वादे पूरे किए गए, इसकी जानकारी भी दी जाएगी.

कृषि बिलों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से दो करोड़ हस्ताक्षर करवा कर 14 नवंबर को राष्ट्रपति को ज्ञापन के रूप में सौंपा जाएगा. कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत 2 अक्टूबर के दिन को ही सरकार ने भी कोरोना से लड़ाई के लिए चुना है. इस दिन सरकार की ओर से फ्री मास्क वितरण कार्यक्रम शुरू होगा, जिसके तहत शाम 4:00 बजे अल्बर्ट हॉल पर इस जन आंदोलन की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.

इस कार्यक्रम के तहत राजस्थान में सरकार की ओर से एक करोड़ मास्क का वितरण किया जाएगा. 3 और 4 अक्टूबर को मंत्रिमंडल के सदस्य रहेंगे. वहीं, राजस्थान के सभी प्रभारी मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को अपने प्रभारी जिलों के दौरे पर रहेंगे, जहां वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.