जयपुर. प्रदेश में सोमवार को 1960 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए तो 2194 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए. नए संक्रमित मामलों के साथ-साथ अब हर दिन उससे अधिक मरीज रिकवर्ड और अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं. हालांकि प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 175226 पहुंच गया है. 12 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है और अब तक 1760 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. सोमवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, अलवर और भरतपुर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले.
पढ़ें: चूरूः नगर परिषद सभापति की अगुवाई में निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली, दिए गए जागरूकता के संदेश
कहां कितने मामले आए सामने
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलवर से 213, अजमेर से 90, बांसवाड़ा से 7, बारां से 10, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 137, भीलवाड़ा से 30, बीकानेर से 85, बूंदी से 13, चित्तौड़गढ़ से 14, चूरू से 82, दौसा से 20, धौलपुर से 4, गंगानगर से 46, हनुमानगढ़ से 30, जयपुर से 371, जैसलमेर से 12, जालौर से 45, झालावाड़ से 15, झुंझुनू से 73, जोधपुर से 309, करौली से 5, कोटा से 76, नागौर से 92, पाली से 58, राजसमंद से 8, सीकर से 23, टोंक से 11 और उदयपुर से 60 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
मानसरोवर से सर्वाधिक मामले आए सामने
सोमवार को जयपुर से 371 नई संक्रमित मामले देखने को मिले हैं और सबसे अधिक 23 मामले मानसरोवर क्षेत्र से सामने आए हैं. इसके अलावा अजमेर रोड से 11, बनी पार्क से 13, दुर्गापुरा से 21, गोपालपुरा से 11, जगतपुरा से 21, महेश नगर से 11, मालवीय नगर से 19, मुरलीपुरा से 13, प्रताप नगर से 14, सांगानेर से 21, सोडाला से 18, वैशाली नगर से 20, विद्याधर नगर से 21 और जयपुर के अन्य क्षेत्रों से संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.