जयपुर. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1782 केस दर्ज हुए. जहां सुबह की रिपोर्ट में 802 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं, रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1782 पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में 15 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: डूंगरपुर जिले में फिर मिले 21 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 1728
बुधवार को सबसे अधिक 367 कोरोना केस जयपुर में सामने आए. दूसरे नंबर पर जोधपुर में 301 कोरोना केस दर्ज हुए. अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 100, अलवर से 101, बांसवाड़ा से 25, बारां से 20, बाड़मेर से 29, भरतपुर से 23, भीलवाड़ा से 63, बीकानेर से 58, बूंदी से 25, चितौड़गढ़ से 21, चूरू से 24, दौसा से 16, धौलपुर से 22, डूंगरपुर से 23, गंगानगर से 30, हनुमानगढ़ से 11, जैसलमेर से 44, जालोर से 27, झालावाड़ से 16, झुंझुनू से 15, करौली से 4, कोटा से 126, नागौर से 38, पाली से 37, प्रतापगढ़ से 42, राजसमंद से 15, सवाईमाधोपुर से 8, सीकर से 40, सिरोही से 13, टोंक से 18 और उदयपुर से 80 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए.
वहीं, मरने वालों की बात करें तो बाड़मेर, कोटा, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में 1-1, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़ में 2-2 और बीकानेर में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1279 पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 2738444 सैंपल लिए गए. जिनमें से 2626768 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 3996 केस अंडर प्रोसेस हैं. साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 107680 पहुंच गई है और एक्टिव केसों की संख्या 17049 है.