ETV Bharat / city

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 17 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार - कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्थगित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 17 लाख अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है और सरकार द्वारा हरी झंडी मिलते ही परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है.

jaipur news, Rajasthan police, constable recruitment exam
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 17 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्थगित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 17 लाख अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है और सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने पर तुरंत ही पुलिस मुख्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है. परीक्षा आयोजित करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एजेंसी को भी हायर किया जा चुका है, जो बायोमेट्रिक सिग्नेचर, पेपर वितरण सहित तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करेगी.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 17 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार

पुलिस मुख्यालय द्वारा कांस्टेबल के 5300 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए 17 लाख लोगों ने आवेदन किया है. हालांकि कोरोना के चलते कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि कोरोना की विकट परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए परीक्षा आयोजित करवाने के लिए 9000 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- टोंकः 1 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएगी, जो कि 2 दिन में 4 चरणों में पूरी होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिलते ही पुलिस मुख्यालय द्वारा नवंबर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है. सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्थगित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 17 लाख अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है और सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने पर तुरंत ही पुलिस मुख्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है. परीक्षा आयोजित करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एजेंसी को भी हायर किया जा चुका है, जो बायोमेट्रिक सिग्नेचर, पेपर वितरण सहित तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करेगी.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 17 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार

पुलिस मुख्यालय द्वारा कांस्टेबल के 5300 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए 17 लाख लोगों ने आवेदन किया है. हालांकि कोरोना के चलते कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि कोरोना की विकट परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए परीक्षा आयोजित करवाने के लिए 9000 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- टोंकः 1 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएगी, जो कि 2 दिन में 4 चरणों में पूरी होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिलते ही पुलिस मुख्यालय द्वारा नवंबर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है. सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.