ETV Bharat / city

राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,334 नए केस आए सामने - Death due to corona in Rajasthan

राजस्थान में सोमवार को 1,334 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 62,630 पर पहुंच गया है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
राजस्थान में नए कोरोना केस
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 1,334 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सोमवार सुबह की रिपोर्ट में 693 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई वहीं रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1,334 तक पहुंच गया. वहीं, पिछले 24 घंटों में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ों के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते सोमवार को सबसे अधिक नए 252 केस अकेले जोधपुर जिले में दर्ज हुए हैं. इसके बाद अलवर में 198 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो जयपुर 151, अजमेर 71, बांसवाड़ा 20, बारां 4, बाड़मेर 20, भरतपुर 27, भीलवाड़ा 58, बीकानेर 69, बूंदी 13 केस सामने आए.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

इसी तरह चितौड़गढ़ 30, चूरू 8, दौसा 9, धौलपुर 42, डूंगरपुर 13, गंगानगर 9, हनुमानगढ़ 5, जैसलमेर 9, जालोर 2, झालावाड़ 9, झुंझुनूं 17, करौली 19, कोटा 35, नागौर 19, पाली 11, प्रतापगढ़ 13, राजसमंद 39, सवाईमाधोपुर 10, सीकर 69, सिरोही 6, टोंक 7 और उदयपुर में 70 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

पढ़ें- स्पेशल: कोरोना की जद में जयपुर...महज एक Quarantine Center वो भी विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों के लिए

राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अजमेर में 1, बांसवाड़ा-कोटा में 2-2 और बीकानेर-जयपुर में 3-3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 887 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 19,30,842 सैंपल लिए गए. जिसमें 18,65,936 सैंपल नेगिटिव आए है. साथ ही 2,276 केस अंडर प्रोसेस हैं. जिसके बाद अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 62,630 पहुंच चुकी है. फिलहाल, प्रदेश में कुल 14,089 केस एक्टिव हैं.

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 1,334 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सोमवार सुबह की रिपोर्ट में 693 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई वहीं रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1,334 तक पहुंच गया. वहीं, पिछले 24 घंटों में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ों के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते सोमवार को सबसे अधिक नए 252 केस अकेले जोधपुर जिले में दर्ज हुए हैं. इसके बाद अलवर में 198 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो जयपुर 151, अजमेर 71, बांसवाड़ा 20, बारां 4, बाड़मेर 20, भरतपुर 27, भीलवाड़ा 58, बीकानेर 69, बूंदी 13 केस सामने आए.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

इसी तरह चितौड़गढ़ 30, चूरू 8, दौसा 9, धौलपुर 42, डूंगरपुर 13, गंगानगर 9, हनुमानगढ़ 5, जैसलमेर 9, जालोर 2, झालावाड़ 9, झुंझुनूं 17, करौली 19, कोटा 35, नागौर 19, पाली 11, प्रतापगढ़ 13, राजसमंद 39, सवाईमाधोपुर 10, सीकर 69, सिरोही 6, टोंक 7 और उदयपुर में 70 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

पढ़ें- स्पेशल: कोरोना की जद में जयपुर...महज एक Quarantine Center वो भी विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों के लिए

राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अजमेर में 1, बांसवाड़ा-कोटा में 2-2 और बीकानेर-जयपुर में 3-3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 887 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 19,30,842 सैंपल लिए गए. जिसमें 18,65,936 सैंपल नेगिटिव आए है. साथ ही 2,276 केस अंडर प्रोसेस हैं. जिसके बाद अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 62,630 पहुंच चुकी है. फिलहाल, प्रदेश में कुल 14,089 केस एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.