जयपुर. प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. प्रदेश में शनिवार को 1171 पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51,328 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 778 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सबसे अधिक मामले पाली, जोधपुर और जयपुर जिले से सामने आए.
कहां से कितने केस आए
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 93, अलवर से 91, बांसवाड़ा से 34, बाड़मेर से 27, भरतपुर से 16, भीलवाड़ा से 63, बीकानेर से 91, बूंदी से 3, चित्तौड़गढ़ से 1, दौसा से 4, धौलपुर से 15, डूंगरपुर से 22, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 103, जैसलमेर से 3, झालावाड़ से 23, झुंझुनू से 19, जोधपुर से 164, कोटा से 85, नागौर से 52, पाली से 180, सीकर से 26, टोंक से 8 और उदयपुर से 47 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
पढ़ें: कोरोना की वैक्सीन के लिए आम लोगों को करना होगा छह माह का इंतजार- डॉ. अक्षय धारीवाल
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 17,10,963 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 16,56,370 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3265 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 37163 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जिनमें से 34,576 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 778 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 13,387 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 8307 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.