जयपुर. डिस्ट्रिक्ट जेल में जेल सुपरिटेंडेंट सहित 116 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जेल प्रशासन की ओर से विशेष हिदायत बरती जा रही है. अब जो भी नए कैदी जेल में आ रहे हैं उन सभी कैदियों को दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही स्क्रीनिंग और अन्य मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है. वहीं जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनका जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में ही कोरोना वार्ड बनाकर इलाज करने की कवायद तेज कर दी गई है.
जेल डीआईजी विकास कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 480 कैदी बंद है. जब शुरुआत में जेल अधीक्षक सहित 9 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए तो जेल में बंद तमाम कैदियों की कोरोना जांच करवाया गई. जिसके बाद अब तक कुल मिलाकर 116 संक्रमित लोग जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में मिल चुके हैं. वहीं कुछ कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जेल में सैनिटाइजेशन के साथ ही साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और जो पॉजिटिव केस सामने आए हैं उन्हें दूसरे कैदियों से बिल्कुल अलग रखा जा रहा है.
दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल को बनाया गया कोरोना जेल...
जेल डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है. जेल में जो कैदी बंद थे उन्हें अन्य जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है. अब जो भी नए कैदी जेल में आ रहे हैं उन्हें दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल में भेजा जा रहा है. जहां पर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य का लगातार परीक्षण किया जा रहा है. यदि किसी में भी कोई संदिग्ध लक्षण मिल रहा है तो उसकी जांच करवाई जा रही है.
स्क्रीनिंग और आइसोलेशन के बावजूद नजर नहीं आए कोरोना के लक्षण...
बाहर से आने वाला नया कैदी जेल में पहले से बंद अन्य कैदियों के संपर्क में ना आ सके इसके लिए यह व्यवस्था की गई है. डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में आने वाले हर कैदी की स्क्रीनिंग की जा रही और उन्हें बकायदा आइसोलेशन वार्ड में कुछ दिनों के लिए रखा जा रहा है. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल के जो 116 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं उनमें से किसी में भी स्क्रीनिंग और आइसोलेशन के दौरान कोरोना के संक्रमण नहीं दिखाई दिए.
पढ़ेंः RTE के तहत ढाई लाख तक की आय वालों के बच्चे स्कूलों में पढ़ेंगे नि:शुल्क
एक कैदी की तबीयत खराब होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जेल में बंद तमाम कैदियों की कोरोना जांच करवाई गई है और जांच रिपोर्ट में अब तक कुल 116 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.