बीकानेर. देश सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona Virus) के मामलों के बीच सरकारें लगातार इस घातक वायरस को नियंत्रित करने के लिए कठोर कदम उठा रही हैं. इस बीच मोदी सरकार के एक मंत्री ने पापड़ की ब्रांडिंग किया है. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि इसमें कुछ ऐसे तत्व शामिल हैं, जो COVID-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित करने में मदद करते हैं. पापड़ के इस ब्रांड की केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने ब्रांडिंग की है.
आपको बता दें कि भाभी जी नाम से यह पापड़ मंत्री के ब्रांडिंग करने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है. वायरल वीडियो में अर्जुन राम मेघवाल अपने हाथ में किसी 'भाभी जी पापड़' के पैकेट लिए हुए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह पापड़ Covid-19 के लिए एंटीबॉडी विकसित करने में मदद कर सकता है. वीडियो में मेघवाल एक पापड़ की ब्रांडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः हम 200 के 200 विधायकों का Corona Test करने को तैयार: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
इसके साथ ही मेघवाल ने पापड़ उद्योग को आत्मनिर्भर अभियान का हिस्सा बताते हुए यह बात कही है. हालांकि सोशल मीडिया पर मेघवाल की इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी मेघवाल को आड़े हाथों लिया है. वहीं यूथ कांग्रेस ने भी कोरोना काल में मेघवाल की ओर से एक पापड़ ब्रांड की मार्केटिंग पर सवाल खड़े किए हैं.