बीकानेर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए (Vasundhara Targets Gehlot) कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को जिताया और मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत आए. लेकिन गहलोत ने जनता से विश्वासघात किया है. चार साल में राजस्थान की जनता के साथ जो विश्वासघात हुआ है, उसे जनता नहीं भूलेगी.
दरअसल, दो दिन के बीकानेर दौरे पर रविवार को वसुंधरा राजे देशनोक पहुंचीं. राजे का हैलीपैड पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वे जनसंवाद सभा पहुंचीं, जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह, कालीचरण सराफ, सुमन शर्मा, सांसद निहालचंद और राजे के पुत्र सांसद दुष्यन्त सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और देवी सिंह भाटी के समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर निशाना साधा और 4 साल में राजस्थान की जनता के परेशान होने की बात कही.
इशारों-इशारों में कह दी यह बड़ी बात : राजे ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में एक बड़ी बात की ओर संकेत करते हुए कहा कि हर समय एक सा नहीं रहता है और उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन हम सबको उसके लिए मजबूत रहना है. दरअसल, भाजपा में जिस तरह से प्रदेश में कई मुख्यमंत्री के दावेदार होने की बातें सामने आती हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के रूप में किसी चेहरे के प्रोजेक्ट नहीं करने की भाजपा नेतृत्व के बयानों के बीच वसुंधरा राजे ने जनता से मजबूत रहने की अपील की और समय का इंतजार करने के लिए कहा. साथ ही जनसंवाद सभा में पहुंचे लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सबको मजबूत रहते हुए एकता रखनी है और यह बात जयपुर तक भी पहुंचेगी.
हालांकि, गहलोत सरकार का अभी एक साल का समय बाकी है और फिर से भाजपा की सरकार आने की बात को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के कई मायने (Big Indication in Rajasthan Politics) निकाले जा रहे हैं. इस दौरान जनसंवाद सभा के आयोजन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देवी सिंह भाटी का नाम लेकर उन्हें धन्यवाद दिया.
कई भाजपाई दिग्गज भी पहुंचे देशनोक : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह, कालीचरण सर्राफ, सांसद निहालचंद, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम और राजे के पुत्र और झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह भी जनसंवाद सभा में मौजूद रहे. लेकिन सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के साथ ही पूर्व यातायात मंत्री रोहिताश शर्मा रहे. देवी सिंह भाटी और रोहिताश शर्मा दोनों ही फिलहाल भाजपा में नहीं है. ऐसे में शर्मा की मौजूदगी भी चर्चा में रही. वहीं, पार्टी से बाहर होने के बावजूद भी पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की अगुवाई में देशनोक में भाजपा के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. हालांकि, भाजपा के जिला संगठन और देहात संगठन के कोई प्रमुख पदाधिकारी वहां नजर नहीं आए.
पढ़ें : राजे का बीकानेर दौरा, ये है पूरा कार्यक्रम
हर काम के लिए करना पड़ता है परिश्रम : इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देशनोक मंदिर में पूजा-प्रार्थना करने की बात कहते हुए कहा कि उन्हें हर काम के लिए परिश्रम और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उसके बाद जो फल मिलता है, वह मीठा होता है. उन्होंने कहा कि देशनोक मंदिर में मान्यता है कि यहां सफेद काबा (चूहा) के दर्शन होने से मां करणी की अनुमति मिल जाती है और पूर्व महाराजा गंगा सिंह जी अपने किसी काम स्वीकृति के लिए यहां आते थे और पूजा-अर्चना करते थे और उन्हें भी सफेद काबा के दर्शन होते थे तो मां करणी की अनुमति मानते थे. मुझे भी आज दर्शन करने के बाद सफेद का काबा के दर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
मुकाम समाधि स्थल पर धोक : देशनोक से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से मुकाम समाधि स्थल पहुंचेंगी, जहां गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि पर धोक लगाएंगी और उसके बाद राजे का बीकानेर पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां गढ़ गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और जूनागढ़ के बाहर एक जनसंवाद सभा का भी आयोजन है. हालांकि, राजे के अधिकृत कार्यक्रम में जूनागढ़ के बाहर और देशनोक में जनसंवाद सभा की कोई अधिकृत सूचना नहीं है.