जयपुर. मंत्रिमंडलीय समिति से 16 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगारों ने अब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगार कांग्रेस के खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया है. बेरोजगार युवा नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में बेरोजगार युवाओं ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बैलगाड़ी रैली निकाली.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि आज बुधवार को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बैलगाड़ी और बाइक रैली निकाली गई. सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदातओं से कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट नहीं देने और बेरोजगार प्रत्याशी भागीरथ मल को जिताने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के खिलाफ नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान के तहत तिरुपति बालाजी जी से घंटाघर होते हुए गणेश मंदिर के सामने से लोहिया स्टेडियम तक रैली निकाली गई. इसके साथ ही घर-घर जाकर मतदाओं से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील की. बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने और बेरोजगार प्रत्याशी को जिताने की शपथ ली.
पढ़ें- 'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल, विधायक दल की बैठक में देवनानी बोले- हमें बोलने नहीं दिया जाता
उपेन यादव का कहना है कि जब तक बेरोजगारों की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि बेरोजगारों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि राजसमंद, वल्लभनगर (उदयपुर) और सुजानगढ़ के बाद सहाड़ा (भीलवाड़ा) में भी सरकार के खिलाफ नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान चलाया जाएगा.