बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रक और पिकअप की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे पर गांव बिग्गा ओर बिग्गाबास रामसरा के बीच ट्रक-पिकअप की टक्कर में हो गई.
बताया जा रहा है कि कस्बे के आड़सर बास निवासी युवक सुरेंद्र सिद्ध अपनी पिकअप में दूध लेकर श्रीडूंगरगढ़ से लाडनूं जा रहा था और श्रीडूंगरगढ़ से कुंतासर जाने के लिए कुंतासर निवासी अमराराम मेघवाल भी उसके साथ पिकअप में चढ़ गया. गांव बिग्गा और रामसरा के बीच सामने से आ रहे एक खाली ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई. हादसे में में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी वेदपाल शिवराण और ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल आवड़दान भी मौके पर पहुंचे. दुर्घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और क्रेन को मौके पर बुला कर गाड़ियों को एक दूसरे से अलग किया गया.
पढ़ें- जोधपुर: बस और कार की टक्कर, 3 की मौत, 2 घायल
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में दम तोड़ने वाले कुंतासर निवासी मेघवाल खुद अपने परिजन की अस्थि हरिद्वार में विसर्जित कर गांव लौट रहा था. गुरुवार सुबह वह हरिद्वार से वापस लौटा था और श्रीडूंगरगढ़ बस स्टैंड पर उतर कर अपने गांव जाने के लिए पिकअप से लिफ्ट लेकर रवाना हुआ था. लेकिन रास्ते में हुए हादसे की सूचना से मृतक का परिवार और ग्रामीणों में शोक व्याप्त है.