बीकानेर. लोकसभा सदस्य के रूप में तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान उन्होंने आने वाले साल में प्रस्तावित कामों के साथ ही पिछले एक साल में किए गए कामों और उपलब्धियों के बारे में ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जनजीवन को सुचारू करने के लिए हमें कोरोना संकट से मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ समय तक इसके साथ ही हमें जीने की आदत डालनी पड़े, लेकिन अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जल्द ही बीकानेर में कुछ और काम किए जाएंगे. इस अभियान के तहत बीकानेर में औद्योगिक विकास तेजी से गति पकड़ सकेगा.
'गैस पाइपलाइन का काम धरातल पर आएगा'...
मेघवाल ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बीकानेर में रेल सेवा के विस्तार में बहुत कुछ काम हुआ, साथ ही बीकानेर में कृषि तकनीक के सेंटर की स्थापना की मंजूरी हुई है. इसके अलावा बीकानेर में औद्योगिक विकास की दृष्टि से पोटाश के खनन के साथ ही फर्टिलाइजर कारखाने की स्थापना की कवायद पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि सिरेमिक हब बीकानेर होने के बावजूद भी यहां से कच्चा माल गुजरात जाता है, लेकिन इसके लिए जरूरी गैस पाइपलाइन नहीं होने से यहां परेशानी हो रही है और अब इसको लेकर गैस पाइप लाइन का काम भी शुरू हो गया है. जल्द ही गैस पाइपलाइन का काम भी धरातल पर आएगा.
पढ़ें- निरोगी राजस्थान योजना को आगे बढ़ाने के लिए रघु शर्मा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
अर्जुन मेघवाल ने कहा कि आज उन्होंने एक साल के कामकाज को लेकर ई बुकलेट जारी की है, जो आम जन तक पहुंचेगी और उसके बाद लोगों से मिले सुझावों के आधार पर कुछ नया काम होगा. उन्होंने बताया कि इन सुझावों से अगले साल होने वाली कामों में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की ओर से जारी राहत पैकेज के मुताबिक बीकानेर में छोटे उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए पहल करेंगे.
लॉकडाउन अवधि में केंद्र सरकार की ओर से बैंकों को ईएमआई और अन्य किस्तों के नहीं काटने के आदेश के बावजूद बैंकों की और से ईएमआई कटौती पर उन्होंने कहा कि इस बारे में पता किया जाएगा और इस पर कार्रवाई की जाएगी. बीकानेर के लिए नासूर बन चुके रेलवे फाटक की समस्या का हल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक महत्वपूर्ण समस्या है और आने वाले समय में इस समस्या का हल किया जाएगा.